
नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनैतिक हलचल चरम पर है। सियासी पार्टियां और राजनेता जीत के लिए जद्दोजेहद में जुटे हुए हैं। इस बीच नीतीश कुमार को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे पॉलिटिकल पारा और हाई हो गया है।
दरअसल, एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में तेजस्वी यादव से पूछा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में परिणाम के बाद यदि नीतीश कुमार बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी का रुख करते हैं तो क्या वह उनके लिए दरवाजे खोलेगी? इस पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। बीजेपी ने उन्हें पुतला बना दिया है और उनके चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।
तेजस्वी से जब ये सवाल किया गया कि क्या राजद की जदयू से बात चल रही है? जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि कोई बातचीत नहीं चल रही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिस दौर से गुजर रहे हैं, उनके प्रति पूरी सहानुभूति है। लेकिन अब न तो वो सीएम बन रहे हैं न तो ही जदयू बचने वाली है। चुनाव के बाद कुछ बीजेपी में चले जाएंगे कुछ आरजेडी में आ जाएंगे। तेजस्वी यादव के इस जवाब ने सूबे में सियासी भूचाल ला दिया है।
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर का कहना है कि या तो वो 10 से कम सीटें जीतेंगे या फिर 150 से ज्यादा। ऐसे में क्या वो महागठबंधन का खेल बिगाड़ सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को साल 2029 के चुनाव के लिए बहुत शुभकामनाएं। वो चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बन जाएं और देश की सारी समस्याएं दूर कर दें।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को 30 हजार…किसानों को फ्री बिजली, तेजस्वी का ये ‘सियासी ब्रह्मास्त्र’ पलटेगा चुनावी बाजी?
आरजेडी नेता से यह भी पूछा गया कि क्या प्रशांत किशोर बिहार के असल मुद्दे उठा रहे हैं? इस पर तेजस्वी ने कहा कि असल मुद्दे उठाने की शुरुआत महागठबंधन ने की। फिर चाहे वो पलायन हो, रोजगार हो या सरकारी नौकरियों की कमी हो। इसके साथ ही पढ़ाई-दवाई, कमाई-सिंचाई, सुनवाई और कार्रावाई जैसे सभी जरूरी मुद्दे हमने उठाए।
बिहार चुनाव में मतदान होने से पहले ही तेजस्वी यादव ने जीत की उम्मीद के साथ शपथ ग्रहण की तारीख बता दी है। उन्होंने अपनी संभावित सरकार बनाने के लिए 18 नवंबर को शपथ ग्रहण का ऐलान किया है । उनसे जब महागठबंधन को मिलने वाली सीटों की संख्या पूछी गई तो तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें 170 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।






