
बिहार की सीएम नीतीश कुमार (डिजाइन फोटो)
Bihar Chunav Voting 2025 List: चुनाव आयोग के बिहार रिजल्ट से सरकार की तस्वीर साफ होने लगी है। चुनाव आयोग लगातार अपनी वेबसाइट पर सीटों के रुझान बता रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक जदयू और भाजपा के बीच ही बड़े भाई बनने की टक्कर चल रही है. जदयू अभी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरती दिख रही है। BJP सेकेंड पर है और राजद का प्रदर्शन अब तक का सबसे बुरा होता दिख रहा है। चलिए बताते हैं अभी चुनाव आयोग के मुताबिक कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे चल रही है।
जदयू- 79
भाजपा- 74
राजद- 40
लोजपा (रामविलास)- 19
कांग्रेस-6
सीपीआई एमएल- 5
हम- 4
लखीसराय विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार और डिप्टी सीएम ने विजय कुमार सिंह वापसी करते हुए दूसरे राउंड की गिनती में 788 मतों से आगे चल रहे हैं। सिवान सीट से ब्हार सरकार में मंत्री और भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडेय पीछे चल रहे हैं।
पटना के भाजपा नेता संजय चौरसिया ने भी कहा कि हर प्रकार का नतीजा सकारात्मक और रचनात्मक होगा। उनके अनुसार बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता के नाम पर मतदान किया है और इसका परिणाम एनडीए के पक्ष में जाएगा।
यह भी पढ़ें:- मतगणना के बीच NDA की जीत के लिए दूध से अभिषेक, मोदी-नीतीश की तस्वीरों उतारी गई आरती
जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, एनडीए नेताओं के चेहरों पर साफ उत्साह झलक रहा है। हालांकि अंतिम नतीजों का इंतजार अभी बाकी है, लेकिन शुरुआती आंकड़ों ने चुनावी माहौल में एनडीए को बढ़त दिला दी है। अब सबकी निगाहें अंतिम परिणामों पर टिकी हैं, जो यह निर्धारित करेंगे कि बिहार की सत्ता की कमान एक बार फिर किसके हाथों में जाएगी एनडीए या विपक्ष।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 190 के पार पहुंचा आंकड़ा






