
चिराग पासवान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Chirag Paswan LJP in Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है। रुझानों में एनडीए आसानी से बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करता हुआ नजर आ रहा है, जबकि महागठबंधन बहुमत के आंकड़ों से काफी दूर दिखाई दे रहा है। विधानसभा चुनाव के नतीजों से जहां एनडीए में खुशी का माहौल है, वहीं तेजस्वी यादव के लिए ये दोहरा झटका है। पहले 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद वे सिर्फ 24 सीटें जीत पाए हैं। वहीं चिराग पासवान, जिनकी पार्टी को केवल 29 सीटें मिली थीं, 20 सीटें जीतने में कामयाब रहे, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस चुनाव में 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा। जहां बड़ी पार्टियों ने ओपनिंग बैट्समैन की तरह मजबूत शुरुआत की, वहीं फिनिशिंग टच चिराग की पार्टी को देना था, और उन्होंने इसे शानदार तरीके से निभाया।
2024 के लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद चिराग को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हनुमान’ कहा था। इस बार भी उन्होंने खुद को साबित किया। 29 सीटों में से 23 सीटों पर बढ़त, यानी लगभग परफेक्ट स्ट्राइक रेट, और पाटलिपुत्र, मगध और सीमांचल क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन। पार्टी ने 5% से ज्यादा वोट शेयर हासिल किया।
सीट बंटवारे और जीत के हिसाब से देखा जाए तो चिराग पासवान तेजस्वी से बीस साबित हुए हैं। साथ ही इस जीत ने यह भी साफ कर दिया कि वे आने वाले समय में बिहार की राजनीति में अपने पिता की तरह बड़ा नाम बन सकते हैं। उनकी कामयाबी के बाद से राजनीति गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि एनडीए 2030 चुनाव के लिए चिराग पर दांव लगा सकती है।
यह भी पढ़ें: महुआ से हारे तेज प्रताप यादव, लेकिन परसा से जीत गईं उनकी साली करिश्मा; तेजस्वी ने बनाया था उम्मीदवार
सबसे बड़ी बात यह रही कि एनडीए का वोट शेयर चिराग की पार्टी को बेहतरीन तरीके से ट्रांसफर हुआ। बीजेपी और जेडीयू के समर्थकों ने एलजेपी (आर) के उम्मीदवारों पर भरोसा जताया, और चिराग ने भी गठबंधन को पूरा समर्थन दिया। 2020 के मुकाबले यह प्रदर्शन चौंकाने वाला था, जब एलजेपी (आर) ने 137 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार एनडीए के साथ रहते हुए, चिराग ने अपनी पार्टी को मजबूत किया और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को भी फायदा पहुँचाया।






