
मुन्ना शुक्ला और बेटी शिवानी, फोटो- सोशल मीडिया
Munna Shukla Jail Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला को पटना के बेउर जेल से भागलपुर केंद्रीय कारागार (सेंट्रल जेल) में ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रशासन ने इसे सुरक्षा कारणों से किया गया कदम बताया है। इस तबादले ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है।
बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला को पटना की बेउर जेल से ट्रांसफर करके भागलपुर केंद्रीय कारागार (सेंट्रल जेल) भेजा गया है। प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उठाया है।प्रशासन के अनुसार, चुनाव को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए बेउर जेल में बंद बाहुबलियों, कुख्यातों समेत 14 कैदियों को भागलपुर केंद्रीय कारा शिफ्ट किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने मुन्ना शुक्ला की बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों और चुनावी माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया है। हालांकि, आरजेडी समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है। मुन्ना शुक्ला बिहार की राजनीति में लंबे समय से एक प्रभावशाली नाम रहे हैं। उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। बृज बिहारी प्रसाद की हत्या साल 1998 में पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में की गई थी, जब बिहार में राबड़ी देवी की सरकार थी।
इस प्रशासनिक कार्रवाई के बीच मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला, जो इस बार आरजेडी से विधानसभा चुनाव की उम्मीदवार हैं, उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आरजेडी ने शिवानी शुक्ला को लालगंज से राजद का सिंबल दिया है। शिवानी शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को जान से मारने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, “मेरे पिता को बेउर जेल से अचानक भागलपुर शिफ्ट किया गया है। अगर उन्हें जरा सी भी खरोंच आई तो मैं सरकार को नहीं छोड़ेंगे।”
शिवानी शुक्ला, जो स्वयं एक वकील हैं, उन्होंने इसे ‘प्लानिंग के तहत किया जा रहा’ बताया। उनका आरोप है कि यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान उनके परिवार को दबाव में लाया जा सके। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि, “मैं एक वकील हूं, कानून की धाराओं को जानती हूं और अपने अधिकारों से वाकिफ हूं।”
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान! 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा SIR, जानिए कब से होगा शुरू?
मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला ने भी एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अच्छा नहीं किया और उन्हें छठी माई और लालगंज की जनता का आशीर्वाद चाहिए। चुनावी मौसम में इस ट्रांसफर और शिवानी शुक्ला के तीखे बयान ने बिहार की राजनीति को और गरमा दिया है।






