
मोकामा हत्याकांड में चला चुनाव आयोग का 'चाबुक' (फोटो- सोशल मीडिया)
ECI Action on Mokama Murder Case: बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई दुलारचंद यादव की हत्या के मामले ने मीडिया में जमकर तूल पकड़ लिया है। इस हत्याकांड के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने पटना ग्रामीण के एसपी समेत चार वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल तबादला कर दिया है, जबकि एक अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई से बिहार के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
यह घटना 30 अक्टूबर को हुई थी जब चुनाव प्रचार के दौरान दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी फेलियर बताया गया है। इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग ने बिहार के डीजीपी विनय कुमार से कल दोपहर 12:00 बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट (एक्शन टेकेन रिपोर्ट) भी मांगी है।
ECI के शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, बाढ़ के सब-डिविजनल ऑफिसर (SDO) सह 178-मोकामा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार को हटा दिया गया है। उनकी जगह आईएएस आशीष कुमार को लाया गया है, जो वर्तमान में पटना नगर निगम के अतिरिक्त नगर आयुक्त हैं। इसी तरह, राकेश कुमार, एसडीपीओ बाढ़-1, और अभिषेक सिंह, एसडीपीओ बाढ़-2 का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह 2022 आरआर बैच के आनंद कुमार सिंह और आयुष श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। चुनाव आयोग ने हटाए गए इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का भी निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: चुनाव की टेंशन छोड़ भूतिया पार्टी की मस्ती में डूबे लालू; पोती कात्यायनी ने डराया तो दादा दी चॉकलेट
पटना ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि यह बड़ी कार्रवाई दो स्टेशन हाउस अधिकारियों (SHO) – घोसवारी एसएचओ मधुसूदन कुमार और भदौर एसएचओ रवि रंजन को इसी मामले के सिलसिले में दिन में निलंबित किए जाने के बाद की गई है। इस हत्याकांड पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इसे ‘जंगल राज’ की वापसी बताते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी हिंसा की निंदा की थी। मोकामा लंबे समय से बाहुबलियों का गढ़ रहा है, जहां 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान होना है। यहां जेडीयू के अनंत सिंह और राजद की वीणा देवी (पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी) के बीच कड़ा मुकाबला है।






