
परिवार के साथ हेलोवीन पार्टी मनाते लालू यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Lalu Yadav Halloween party: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है, लेकिन इस सियासी तनाव के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का एक बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला है। लालू यादव अपने परिवार के बच्चों के साथ ‘भूतिया’ पार्टी यानी हेलोवीन मनाते नजर आए। इस दौरान उनकी पोती कात्यायनी और नाती-नातिन डरावने मास्क और फैंसी गेटअप में दिखे। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में लालू यादव अपने परिवार के छोटे बच्चों से घिरे हुए हैं। तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी समेत सभी बच्चे हेलोवीन के खास गेटअप में तैयार हैं। किसी ने डरावना मास्क पहना है तो कोई भूतिया मेकअप में है। वीडियो में बच्चे अपने दादा और नाना लालू यादव को डराने की कोशिश भी कर रहे हैं। इस पर लालू यादव भी हंसते हुए बच्चों का मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहे हैं।
भूतिया पार्टी मना रहे लालू यादव, पोती कात्यायनी और नाती-नातिन संग खूब मस्ती, बेटी रोहिणी ने किया वीडियो शेयर!https://t.co/sciD5DPxhh — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) November 1, 2025
वीडियो में लालू यादव का बिंदास अंदाज दिख रहा है। जब बच्चे उन्हें डराने की कोशिश करते हैं, तो वह भी मस्ती के मूड में नजर आते हैं। उन्होंने बच्चों को खुश करने के लिए उन्हें चॉकलेट भी दीं। इस पार्टी में तेजस्वी यादव के छोटे बेटे इराज भी नजर आए। लालू यादव अपने पोते इराज को गोदी में लेकर खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य भी इराज को अपनी गोद में खिलाती दिख रही हैं। परिवार के इस हल्के-फुल्के पल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लालू का यह पारिवारिक वीडियो चुनाव की गहमागहमी के बीच एक अलग तस्वीर पेश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी! 10,000 रुपये नहीं देने होंगे वापस, सरकार बोली ‘लोन नहीं, अनुदान’
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने वीडियो पोस्ट करते हुए सभी को ‘हैप्पी हेलोवीन’ कहा। आपको बता दें कि हेलोवीन पश्चिमी देशों में हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला एक त्योहार है। इसे मनाने का चलन अब भारत में भी बढ़ रहा है। इस दिन लोग डरावने मास्क और खास ड्रेस पहनकर इसे सेलिब्रेट करते हैं। कोई कंकाल बनता है तो कोई वैंपायर की ड्रेस में दिखता है। इस त्योहार की एक खास पहचान कद्दू भी हैं। लोग कद्दू को खोखला करके उसमें आंख, नाक और मुंह बनाते हैं और उसे डरावना लुक देकर अंदर मोमबत्ती रखते हैं, ताकि वो अंधेरे में और डरावना लगे। इन खास तौर पर तैयार किए गए कद्दूओं को हैलोवीन कहा जाता है।






