सम्राट चौधरी (सोर्स- सोशल मीडिया)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा और कहा हम जानते हैं कि तेजस्वी शराब माफियाओं को टिकट देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का परिवार खुद शराब माफियाओं से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है।
सम्राट चौधरी ने आगे यह भी कहा कि गोपालगंज, सीवान में दिए गए टिकट जैसे कई उदाहरण हैं। वे टिकट देते हैं, यह साफ दिख रहा है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने बिहार चुनाव पर भी बयान दिया और कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होंगे और बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर बिहार सरकार पर निशाना साधा था और शराबबंदी को लेकर कुछ सवाल पूछे थे। तेजस्वी ने कहा था, ‘बिहार पुलिस और बिहार सरकार ने शराबबंदी को अवैध वसूली, तस्करी और भ्रष्टाचार का सशक्त हथियार बना लिया है। शराबबंदी के नाम पर बिहार में 40 हजार करोड़ से ज्यादा के अवैध कारोबार यानी कालाबाजारी की समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही है।’
#WATCH | Patna | On RJD leader Tejashwi Yadav’s statement, Bihar Dy CM Samrat Choudhary says,”… We know that Tejashwi gives tickets to the liquor mafia. Lalu Prasad Yadav’s family is completely involved with the liquor mafia. There are many such examples like the tickets given… pic.twitter.com/0DTTFFiS9e
— ANI (@ANI) April 12, 2025
तेजस्वी ने यह भी कहा था, ‘शराबबंदी कानून के तहत अब तक 9 लाख 36 हजार 949 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 14 लाख 32 हजार 837 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से (14 लाख, 20 हजार 700 से अधिक लोग गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग से हैं, यानी 99% से अधिक)। गिरफ्तार लोगों में शेष 1 प्रतिशत से भी कम गैर दलित, गैर पिछड़े/गैर अति पिछड़े और दूसरे राज्यों के लोग हैं।
बिहार से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तेजस्वी ने कहा था, इस सरकार में बिहार में शराबबंदी के नाम पर गैर दलित-गैर पिछड़े/गैर अति पिछड़े लोगों को जेल में डालने की क्षमता और योग्यता नहीं है, क्योंकि वे सभी सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और धार्मिक रूप से मजबूत और प्रभावशाली हैं। इनका कानून केवल गरीबों पर ही चलता है।