बेटे खेसारी के लिए वोट मांग रहे थे, रैली में ही कट गई मंगरू यादव की जेब (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Election Khesari Father Wallet Stolen Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल पूरे जोर शोर के साथ पहले चरण के मतदाने के लिए अब चुनाव प्रचार बंद हो गया है। हर तरफ रैलियां और भीड़ रही है। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा से आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं। इसी बीच एक रोचक खबर यह रही कि उनके पिता मंगरू यादव भी बेटे के लिए जमकर प्रचार कर रहे थे। लेकिन हाल ही में एक रैली में उनके साथ ऐसा कुछ हो गया जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी। बेटे के लिए वोट मांगने गए मंगरू यादव की जेब ही कट गई, और किसी ने उनका बटुआ ही मार लिया।
खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता जबरदस्त है। जब उनके पिता मंगरू यादव छपरा में बेटे के लिए वोट मांगने रैली में पहुंचे, तो समर्थक और प्रशंसक उन्हें घेरकर फोटो खिंचवाने लगे। हर कोई उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहता था। इसी भीड़ और गहमागहमी का फायदा किसी शातिर जेबकतरे ने फायदा उठा लिया। फोटो खिंचवाने के बहाने किसी ने मंगरू यादव की जेब पर हाथ साफ कर दिया और उनका बटुआ ही निकाल लिया। रैली खत्म होने के बाद जब मंगरू यादव को अपनी जेब हल्की लगी, तब उन्हें चोरी का एहसास हुआ।
पॉकेट मार RJD वाले खेसारी की चुनावी सभा में उन्हीं के पिता की जेब से 10000 चुरा लिए 🤣 pic.twitter.com/KPa6AiGJ9b — Nehra Ji (@nehraji77) November 3, 2025
इस घटना के बाद मंगरू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह बड़े भोलेपन से और अपनी खास स्थानीय भाषा में आपबीती सुना रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं, “अहरे का कहब, फोटो खींचत सारे सन, अउर रुपया भी खींचत बारे सन। कोई जेवारी आदमी होई” (अरे क्या कहें कि फोटो खींच रहे थे और उसी में पैसा भी खींच लिया सब। कोई पक्का जेबकतरा आदमी होगा)। जब किसी ने पूछा कि कितने रुपये चोरी हुए, तो उन्होंने सीधे-सीधे जवाब दिया, “मेरा पांच हजर निकाल लिया सब।”
मंगरू यादव ने आगे अफसोस जताते हुए कहा, “उतना पैसा रहा, त दुई-चार दिन चल जाईत लेकिन सब पहले ही साफ कर देलक। सब लड़का लोग झपास हो गइले।” (इतने पैसे होते तो दो-चार दिन का खर्चा चल जाता, लेकिन सब पहले ही सफाचट हो गया। आजकल के लड़के बहुत चालाक हो गए हैं)। उनके बोलने का यह भोला अंदाज देखकर लोग भी हैरान हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस वीडियो में मंगरू यादव अपनी आपबीती सुना रहे हैं, उसी में एक और व्यक्ति ने भी शिकायत की। पीछे से एक आवाज आती है कि भीड़ में उसका मोबाइल फोन भी चोरी हो गया है।
यह भी पढ़ें: लालू-तेजस्वी की तीन पीढ़ियां भी आ जाएं फिर भी… दरभंगा रैली में अमित शाह ने RJD को क्यों ललकारा?
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियों में ऐसी घटनाएं आम हैं, लेकिन RJD प्रत्याशी के पिता का ही जेब कट जाना बड़ी बात है। यह दिखाता है कि चुनावी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ में शरारती तत्व भी सक्रिय रहते हैं। एक तरफ जहां खेसारी लाल यादव जोरदार प्रचार कर रहे हैं और भीड़ जुटा रहे हैं, वहीं उनके पिता को उसी भीड़ में जेबकतरों का निशाना बनना पड़ा। यह घटना अब पूरे सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है।