फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
नवभारत डिजिटल डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का आखिरी बजट पेश किया गया। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार के इस बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक बताया है।
वहीं बिहार को गति देने के लिए वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि बिहार में तेजी से हवाई यात्रा बढ़ रही है। लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में कई ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाएगी।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि अगले तीन महीने के भीतर बिहार के पूर्णिया में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा और वहां से जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार राज्य के मुंगेर, राजगीर, सुल्तानगंज, मधुबनी, सहरसा, वीरपुर और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाएगी।
सरल भाषा में समझे, तो ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट वह हवाई अड्डा होता है, जिसे बिल्कुल नई जगह पर बनाया जाता है। इसका मतलब यह है कि जहां पहले से कोई एयरपोर्ट या एयरलाइन की सुविधा नहीं होती, वहां नया एयरपोर्ट बनाया जाता है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण में पर्यावरण का खास ख्याल रखने का काम होता है।
बिहार की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि नीतीश सरकार के इस बजट में बिहार की महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। बिहार के महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं का ऐलान किया गया है। बिहार की महिलाएं इस बार के बजट से मानो जैसे पिंक कलर में रंग गई हैं। पिंक टॉयलेट से लेकर पिंक बस सर्विसेज जैसी योजनाओं का ऐलान किया गया है।