प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Assembly Election 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर चुनाव में धांधली और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की और इसी दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को खुली चुनौती देते हुए कहा, ‘मैं चुनाव आयोग से नहीं डरता।’
राहुल गांधी की इस यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में गड़बड़ी, फर्जी वोटिंग और कथित तौर पर सत्ता पक्ष की ओर से चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप को उजागर करना है। बिहार कांग्रेस ने इस अभियान के तहत एक वीडियो भी जारी किया है जो कि भोजपुरी भाषा में तैयार किया गया है। इस वीडियो में एक गाने के माध्यम से भाजपा और चुनाव आयोग पर आरोप लगाए गए हैं कि वे वोटों की चोरी कर रहे हैं।
वीडियो के बोल में कहा गया है, “बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला, वोटिंग में भईल घोटाला।” इस गीत के जरिए दावा किया गया है कि एनडीए सरकार ने वोटों पर डाका डाला है, रोजगार पर ताला लगाया है, और संविधान के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिए लोगों में ये संदेश देने की कोशिश की है कि एनडीए सरकार की नीतियां दलित, युवा और पिछड़ा वर्ग के खिलाफ हैं।
Full Song : वोटवा चोर लगेगा…
.
.
.
.
.
.
.
.
.#VoterAdhikarYatra #VoteChori #VoteChor #trendingnow #trendingsong #Bihar pic.twitter.com/AvLp3hBWaX— Bihar Congress (@INCBihar) August 16, 2025
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के नाम दो अलग-अलग जगह की मतदाता सूची में पाए गए हैं, जो कि फर्जीवाड़े का संकेत है। इसके अलावा, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से गायब पाया गया है। कांग्रेस ने पांच अलग-अलग तरीकों से वोट चोरी का दावा किया है, जिनमें मृतकों के नाम सूची में होना, बिना फॉर्म के नाम दर्ज होना, एक पते पर कई मतदाता दर्ज होना जैसे आरोप शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए राहुल गांधी से हलफनामा देने या माफी मांगने को कहा है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाताओं को अपराधी कहना अनुचित और अस्वीकार्य है। इस पर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा, “मैं सच बोल रहा हूं और चुनाव आयोग से डरने वाला नहीं हूं।”
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, एनडीए ने राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार, विपक्ष की बैठक आज
SIR योजना के खिलाफ सड़क से संसद तक विरोध दर्ज कराने वाले विपक्षी दलों ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को समर्थन दिया है। यात्रा के पहले दिन लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। आने वाले दिनों में वामपंथी दलों और इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी इस यात्रा में शामिल होंगे।