
रिजल्ट आने से पहले ही मिल गई तेजस्वी की CM की कुर्सी (कॉन्सेप्ट फोटो)
Bihar Election Tejashwi Yadav Birthday Special Gift: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 तारीख को होना है इसके बाद 14 को नतीजे लेकिन नतीजे छोडिए, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पहले ही अपने नेता को एक खास तोहफा दे दिया है। कल यानी 9 नवंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन्मदिन है। इस चुनावी माहौल के बीच, उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए पटना की सड़कें बड़े-बड़े पोस्टरों से पट गई हैं। इन पोस्टरों में तेजस्वी को सीधे ‘मुख्यमंत्री की कुर्सी’ का तोहफा दे दिया गया है, जिसने सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है।
पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर समेत कई मुख्य जगहों पर ये विशाल पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में एक बड़ी सी ‘मुख्यमंत्री की कुर्सी’ की तस्वीर छपी है और उस पर लिखा है- ‘सीएम ऑफ बिहार, जन्मदिन का उपहार।’ इतना ही नहीं, पोस्टरों पर ‘हर घर नौकरी देने को संकल्पित’ तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए उन्हें ‘भारत का सबसे युवा सीएम’ भी बताया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि दलित, शोषित और पीड़ित जनता उन्हें सीएम बनाएगी और तेजस्वी ही उन्हें न्याय दिलाएंगे।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव कल 36 साल के हो जाएंगे। उनका जन्म 9 नवंबर 1989 को गोपालगंज जिले में हुआ था। तेजस्वी के नाम महज 26 साल की छोटी उम्र में ही बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने का श्रेय दर्ज है। वह 2015 में नीतीश कुमार की सरकार में डेढ़ साल तक डिप्टी सीएम रहे। इसके बाद, 2022 में जब नीतीश कुमार ने पाला बदला, तब भी तेजस्वी यादव फिर से डिप्टी सीएम बनने में कामयाब रहे। फिलहाल वे बिहार में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चर्चा में आई चिराग की चाहत! खुलकर की NDA को डगमगाने वाली डिमांड; दावेदारी के लिए ठोक दिया दावा
तेजस्वी यादव को आरजेडी ने पहले ही अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर रखा है और लालू यादव ने उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी भी बना दिया है। पार्टी का नेतृत्व फिलहाल उन्हीं के हाथों में है। इस चुनाव में वे महागठबंधन की ओर से सीएम फेस हैं। हालांकि, जानकारी के मुताबिक इस साल के चुनाव में शुरुआत में कांग्रेस पार्टी के नेता उन्हें सीएम उम्मीदवार बताने से बचते रहे, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किया गया। 2020 का चुनाव भी तेजस्वी के नेतृत्व में ही लड़ा गया था।






