बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव के तीखे तेवर देखने को मिले हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा संदेश पोस्ट किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। उन्होंने इशारों-इशारों में उन लोगों को चेताया है जो उनकी ‘खामोशी’ को कमजोरी समझ रहे हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब पार्टी और परिवार में अंदरूनी खींचतान की अटकलें तेज हैं।
तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट में खुद को ‘चक्रव्यूह’ तोड़ने वाला बताया है और कहा है कि उनकी भूमिका कोई दल या परिवार नहीं, बल्कि जनता और सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा। उन्होंने आगे लिखा कि अब सच सामने आने वाला है और जो लोग उन्हें कमजोर समझ बैठे हैं, उन्हें अब जवाब मिलेगा। यह बयान कहीं न कहीं पार्टी के भीतर मचे घमासान की ओर इशारा करता है, खासकर तब जब वे ‘सोशल यादव’ नामक संगठन को लेकर चर्चा में हैं।
मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो,ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही,शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा,झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है,मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय… pic.twitter.com/hSMFwu85vL
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 19, 2025
तेज प्रताप के पोस्ट से गरमाई सियासत
तेज प्रताप यादव का यह बयान सिर्फ एक सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, बल्कि आने वाले दिनों की राजनीतिक दिशा का संकेत माना जा रहा है। उन्होंने लिखा, “मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। शुरुआत तुमने की है, अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। तैयार रहना, सच सामने आने वाला है। मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं…”
ईरान में सत्ता परिवर्तन के करीब? कई बड़ी हस्तियां देश से भागीं, विपक्ष ने कहा- अगला नंबर खामेनेई का
बता दें तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लगातरा सुर्खियों में बने हुए है, पिछले दिनों उनके एक पोस्ट को लेकर पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी व परिवार दोनो से बाहर करने की बात कही थी।