चिराग पासवान ने किया शपथ ग्रहण की तारीख का बड़ा खुलासा (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar New Government Formation Date: बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद अब सबकी निगाहें नई सरकार के गठन पर टिक गई हैं। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और LJP (R) प्रमुख चिराग पासवान ने सबसे बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने न केवल सरकार के ‘ब्लूप्रिंट’ के तैयार होने का समय बताया है, बल्कि यह भी खुलासा किया है कि शपथ ग्रहण कब होगा। चिराग के अनुसार, 22 नवंबर से पहले ही बिहार में नई NDA सरकार का गठन हो जाएगा। यह खबर आते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
चिराग पासवान ने शनिवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी, जिसे उन्होंने “सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक” बताया। इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार गठन को लेकर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा, “मैं वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों से भी बात करूंगा, और आज या कल तक ब्लूप्रिंट तैयार हो जाएगा।” चिराग ने स्पष्ट किया कि 22 नवंबर से पहले सरकार बनाना जरूरी है और यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर RLM के चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने भी मीडिया से बात में कहा कि 17 से 19 को सरकार का शपथ ग्रहण होगा और वही यह शपथ ग्रहण पटना के गांधी मैदान में किया जाएगा।
मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए समय बहुत कम है। एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत (243 में से 202 सीटें) में भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि नीतीश कुमार की जदयू ने 85 सीटें जीतकर मजबूत वापसी की है। चिराग पासवान की लोजपा (आरवी) को 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिली हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या नीतीश कुमार रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और मंत्रिमंडल में सीटों का बंटवारा किस फॉर्मूले पर होगा। चिराग ने कहा है कि ब्लूप्रिंट तैयार होने के बाद ही “स्पष्टता” आएगी।
यह भी पढ़ें: जनता नासमझ है! बिहार की हार पर चिदंबरम के ‘ज्ञान’ से बवाल, BJP बोली- ‘प्रिंस’ को बचाने के प्रयास
NDA के अन्य सहयोगी भी सरकार गठन को लेकर सक्रिय हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा है कि “अगले दो से चार दिनों” में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी और लोगों को “थोड़ा इंतजार” करना होगा। सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन दिनों में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिलहाल कई नवनिर्वाचित विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हैं, उनके पटना पहुंचने के बाद बैठकों का दौर शुरू होगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख पर चर्चा करेंगे।