
बिहार में 1 करोड़ नौकरियों का रास्ता साफ: नीतीश सरकार ने बनाई ये नई रणनीति (कॉनसेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Government 1 Crore Jobs Decision Implementation: बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नीतीश सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक और ठोस कदम उठाया है। सरकार ने अगले 5 सालों में पूरे एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का विशाल लक्ष्य रखा है। इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में तीन नए विभागों के गठन को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले से पूरे राज्य के युवाओं में उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दे रही है।
इस नए फैसले के बाद अब राज्य में कार्यरत विभागों की संख्या बढ़ गई है। मौजूदा 45 विभागों के अलावा अब तीन नए विभाग भी काम करेंगे जिनमें युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और सिविल विमानन विभाग शामिल हैं। सरकार का पूरा फोकस साल 2025 से 2030 के बीच युवाओं को न सिर्फ सरकारी नौकरी देना है बल्कि उन्हें बेहतर ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराना है। इसके लिए तकनीकी शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा ताकि बिहार के युवा हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा सकें।
राज्य में अलग से नागर विमानन विभाग के सृजन का असर अब साफ दिखाई देगा। उड़ान योजना के तहत राज्य में कई छोटे और बड़े नए हवाई अड्डों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें अब तेजी आएगी। नए एयरपोर्ट बनने से औद्योगिक वातावरण सुधरेगा और राज्य में निर्मित उत्पादों को बाहर भेजने या निर्यात करने में काफी मदद मिलेगी। जब हवाई संपर्क और व्यापार बढ़ेगा तो जाहिर है कि रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। यह नया विभाग सीधे तौर पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान देने और औद्योगिक विकास में मददगार साबित होने वाला है।
यह भी पढ़ें: ‘चुनाव चोरी’ से लेकर ‘RSS के कब्जे’ तक… संसद में राहुल गांधी के भाषण पर मचा बवाल? जानें पूरा मामला
सिर्फ उड़ान ही नहीं बल्कि जमीन से जुड़े क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। राज्य में कृषि, पशुपालन और बागवानी के साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी। हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योग और लघु एवं कुटीर उद्योगों के उत्पादों की गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को अपने क्षेत्र में ही काम मिल सकेगा। उच्च शिक्षा विभाग के अलग होने से शोध, नवाचार और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बिहार के युवा भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकेंगे।






