बिहार में RJD लाएगी MAA योजना (फोटो- सोशल मीडिया)
Tejashwi Yadav MAA scheme: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपने तरकश के तीर निकालने शुरू कर दिए हैं। मुख्य विपक्षी दल राजद ने महिला मतदाताओं को साधने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम में ‘MAA’ योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत राजद की सरकार बनने पर महिलाओं को मकान, अनाज और आमदनी सुनिश्चित करने का वादा किया गया है।
गुरुवार को पटना के वेटरनरी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की महिलाएं अकल में नंबर वन हैं, जबकि मुख्यमंत्री नकल करने में नंबर वन हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने ‘माई बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की, तो सरकार घबरा गई और नकल करते हुए 10 हजार रुपये देने का अव्यावहारिक ऐलान कर दिया। तेजस्वी ने वादा किया कि जब उनकी सरकार आएगी तो महिलाओं को सच्चा सम्मान और अधिकार मिलेगा।
नवरात्र के पावन पर्व में बिहार की देवी स्वरूप आधी आबादी से “ महिला सशक्तिकरण संवाद” किया। बिहार की हर महिला माँ दुर्गा का स्वरूप है, माँ-बहन और बेटी के रूप में एक महिला हमेशा ही त्याग, समर्पण, साहस और सेवा का वो प्रतिरूप होती है जो देश, राज्य, समाज और परिवार के विकास की दशा और… pic.twitter.com/RxPja8iStl — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 26, 2025
तेजस्वी यादव ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आज गैस सिलेंडर 1200 रुपये का हो गया है, जिससे महिलाओं का बजट बिगड़ गया है। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर परिवार को मात्र 500 रुपये में सिलेंडर और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब वे 17 महीने सरकार में थे, तब उन्होंने 5 लाख युवाओं को नौकरी दी और उनके ही दबाव के कारण सरकार को वृद्धावस्था पेंशन 400 से बढ़ानी पड़ी, जिसे वे सत्ता में आने पर 1500 रुपये प्रति माह करेंगे।
यह भी पढ़ें: पटना से चुनावी हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, मोतिहारी में ‘हर घर अधिकार रैली’ में होंगी शामिल
राजद ने महिलाओं के लिए कई ठोस वादे किए हैं। ‘माई बहन मान योजना’ के तहत हर महिला को 2500 रुपये मासिक देने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। इसके साथ ही विधवा और बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह किया जाएगा। युवा छात्राओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पार्टी ने अपने युवा संकल्प दृष्टि पत्र में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्राओं को विशेष स्कॉलरशिप देने का वादा किया है। इसके अलावा, मेडिकल-इंजीनियरिंग की छात्राओं की फीस माफ करने और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए मुफ्त बस या ट्रेन पास की व्यवस्था करने की भी बात कही गई है।