
2020 की कड़वाहट भूल नीतीश से गले मिले चिराग (फोटो- सोशल मीडिया)
Nitish Kumar and Chirag Paswan meeting: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पटना में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जश्न के माहौल के बीच, शनिवार सुबह की एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींच लिया। यह तस्वीर थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में जो नजारा दिखा, उसने बिहार की राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी है। कंधे पर हाथ, मुस्कुराहट और गूंजते ठहाके, मानो दो नेताओं के बीच की पुरानी बर्फ पिघल गई हो।
चिराग पासवान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने उनके आवास पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और जीत की खुशी में उन्हें गले लगा लिया। दोनों नेताओं के चेहरे पर चुनाव परिणामों की खुशी साफ झलक रही थी। इस चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, वहीं जेडीयू को 85, चिराग की पार्टी को 19 और जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ को 5 सीटें मिली हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।@NitishKumar pic.twitter.com/EuHJFQNHXm — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 15, 2025
आज की यह मुस्कुराहट और गर्मजोशी इसलिए भी खास है क्योंकि 2020 के विधानसभा चुनाव की कड़वाहट अभी भी लोगों के जहन में है। तब चिराग ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर नीतीश की सीटों को 43 तक सीमित कर दिया था। इसके जवाब में, जदयू पर चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को तोड़ने के आरोप लगे, जिसके बाद चिराग ने एलजेपी (रामविलास) बनाई। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग की पार्टी ने पांच सीटों पर शानदार जीत हासिल की और तभी से नीतीश के साथ उनके रिश्ते सुधरे। चिराग ने कई मौकों पर खुलकर कहा भी था कि वह नीतीश के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
चिराग पासवान ने सीएम से मिलने की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।’ उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने सही समय पर सही फैसला लिया।
यह भी पढ़ें:बिहार में NDA की आंधी के पीछे शाह के ‘मास्टरस्ट्रोक’, वो 5 दांव जिससे पलटी हारी हुई बाजी
सीएम के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अमित शाह ने कहा था कि सीएम का चुनाव विधायक दल करेगा, लेकिन ‘मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार ही सीएम बनें।’ चिराग पासवान ने भरोसा दिलाया कि एनडीए सरकार विकास और सुशासन पर तेजी से काम करेगी। सीएम नीतीश से मिलने वालों में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन भी शामिल रहे।






