
बिहार चुनाव 2025 (कॉन्सेप्ट फोटो)
Bihar Assembly Elections: घड़ी की सुई ने जैसे ही गुरुवार को सुबह 7 बजाए…वैसे ही बिहार विधानसभा की पहले फेज की 121 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। पहले चरण में बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के 18 जिले शामिल हैं। दोपहर एक बजे तक राज्य में 42.31 फीसदी मतदान हो चुका है।
आपको बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 121 सीटों पर NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है उन पर 2020 में कितनी सीटों पर कौन सी पार्टी ने चुनाव जीता था।
गुरुवार को बिहार की जिन 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, 2020 के चुनाव में महागठबंधन ने उनमें से 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पार्टीवार देखें तो RJD को 42, कांग्रेस को 8 और वामदलों को 11 सीटें हासिल हुई थीं।
वोट शेयर के लिहाज से भी महागठबंधन लगभग 38.1% के साथ सबसे आगे रहा। दूसरी तरफ एनडीए 36.3 फीसदी वोट के साथ महागठबंधन से दो सीटें कम यानी 59 सीटें जीतने में कामयाब रहा था। जिनमें BJP को 32 और JDU को 23 सीटें और 4 सीटें अन्य को मिली थीं। हालांकि, तब चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) एनडीए का हिस्सा नहीं थी।
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण जिन 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर और बक्सर जिले शामिल हैं।
पहले चरण के रण में बिहार के कई दिग्गज नेताओं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत 16 मंत्रियों की सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, लोक गायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की सीट पर भी आज मतदान हो रहा है।
यह भी पढ़ें: राघोपुर में खेला होगा..राबड़ी को हराने वाला नेता तोड़ेगा तेजस्वी का ख्वाब? वोटिंग पैटर्न दे रहा जवाब
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार में दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव परिणामों की घोषणा के लिए 14 नवबंर की तारीख तय की गई है।






