
लखीसराय में बीच सड़क पर भिड़ गए RJD MLC और डिप्टी सीएम (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Election Deputy CM Vijay Sinha vs RJD MLC: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच लखीसराय से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मतदान के दौरान माहौल तब गरमा गया जब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और आरजेडी के एमएलसी अजय कुमार बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं के बीच तीखी ‘तू-तू मैं-मैं’ का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस बहस में ‘दारू’ और ‘गुंडई’ जैसे शब्दों का भी खुलकर इस्तेमाल हुआ।
यह पूरा मामला बिहार के लखीसराय के शेखपुरा का है। गुरुवार को एक तरफ जहां पहले चरण के लिए रिकॉर्ड वोटिंग के रुझान आ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ सियासत का पारा इस बहस ने चढ़ा दिया। NDA और महागठबंधन के बीच सीधे मुकाबले वाले इस चुनाव में दोनों नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखे। यह पूरी घटना मीडिया की मौजूदगी में हुई, जिससे ये तीखी नोकझोंक कैमरे में कैद हो गई।
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और स्थानीय MLC अजय सिंह के बीच तू-तड़ाक, गाली गलौज और धमकी भरा वार्तालाप। ये अभी थोड़े पहले नंदनावाँ, लखीसराय में घटित हुआ। हार का बौखलाहट साफ़ दिख रहा है।#Lakhisarai pic.twitter.com/Hl94K6z0Ji — Ramnivas Kumar (@ramnivaskumar) November 6, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में बहस की शुरुआत तब हुई जब RJD एमएलसी अजय कुमार ने विजय सिन्हा से कहा, ‘तुम हो क्या, तुम अपने आपको क्या समझते हो।’ इस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भड़क गए और उन्होंने तुरंत पलटवार किया। विजय सिन्हा ने कहा, ‘तुम दारू पीकर हंगामा करते हो।’ उन्होंने प्रशासन से किसी को बुलाने की बात कहते हुए कहा, ‘ये यहां दारू पीकर हंगामा कर रहा है। इसका नाक मुंह सब चढ़ा हुआ है महक रहा है उन्होंने आगे कहा कि इसकी गाड़ी चेक करवाओ। यहां शराबबंदी है, इसकी गाड़ी की जांच की जाए।’
यह भी पढ़ें: ‘जीत के बाद सारे विकल्प खुले हैं’, पहले चरण की वोटिंग के बीच तेज प्रताप का बड़ा बयान
विजय सिन्हा के आरोपों पर आरजेडी एमएलसी अजय कुमार भी तैश में आ गए। उन्होंने कहा, ‘तुम्हारा जमानत जब्त हो गया है। 14 नवंबर को नाक मुंह तो तुम्हारा उतार देंगे, जब रिजल्ट आएगा।’ इस पर विजय सिन्हा ने कहा, ‘धमकी मत दो, तुम्हारे जैसे कई को देख चुके हैं। राजद के गुंडा को हम ठीक कर देंगे।’ अजय कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सब ‘चुनाव हारने की बौखलाहट है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘तुम्हारा गुंडा कब्जा करना चाह रहा था जो हम नहीं होने दिए।’ इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि गुंडा तो तुम लोग हो।






