CM नीतीश कुमार और PM मोदी
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एक सांसद ने विस्फोटक बयान दिया है। सांसद गिरधारी यादव के बयान से सियासी माहौल गरम हो गया है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि अगर भाजपा ने चुनाव के बाद नीतीश कुमार को सीएम बनाने पर अड़ंगा डाला तो JDU NDA का साथ छोड़ देगी। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी भी बातें कहीं जो भाजपा की टेंशन बढ़ाने वाला है।
एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जदयू सांसद ने कहा कि ‘ये कोई बड़ी बात है क्या? हमलोग गए नहीं हैं क्या? हमलोग NDA से महागठबंधन में गए, महागठबंधन से दोबारा NDA में आए, फिर महागठबंधन में गए और फिर NDA में आए। हमलोग तो ये करते रहते हैं।’
सांसद गिरधारी यादव(Image- Social Media)
जेडीयू सांसद यहीं नहीं रुके। उन्होंने सैफ कह दिया कि अगर हमारे नीतीश कुमार को सीएम नहीं मानेगी बीजेपी तो हम सीधे जाएंगे। इसमें क्या परेशानी है। मुख्यमंत्री का मुद्दा है। उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि वो कभी कहेगा कि एकनाथ शिंदे की तरह करेंगे, वो थोड़े हमलोग मानने वाले हैं। गिरधारी यादव ने कहा कि हमलोग तो बोले, गलत थोड़े बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान लीजिए, कल कहेगा कि हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं बनाएंगे। इसमें कहां है, हमलोग गए-आए तो हैं ही।
एक निजी न्यूज चैनल को ऐसा बयान देने वाले जदयू सांसद गिरधारी यादव वही सांसद हैं जिन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट के SIR को लेकर भी पार्टी लाइन से अलग बयान देकर नीतीश की मुश्किल बढ़ा दी है। जदयू ने उनको इस बयान को लेकर पहले ही नोटिस जारी किया है। अब उनका नया बयान विपक्ष के लिए बना-बनाया हथियार बन गया है। कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस वीडियो को बकायदा ट्वीट भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- RJD के खिलाफ उतरेंगे लालू के लाल, तेज प्रताप के ऐलान से बिहार में सियासी उबाल!
बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “अरे सांसद जी,ऐसी नौबत नहीं आएगी, क्योंकि बिहार अब बदलाव की राह पर है। आप लोगों का कुर्सी का खेल खत्म होने वाला है!”