बिहार में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एसडीएम पर बरसाया लाठी (सोर्स:-सोशल मीडिया)
पटना: सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण के अंदर आरक्षण वाले फैसले के विरोध में आज अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) ने भारत बंद का ऐलान किया है, जहां बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन व्यापक रूप को देखते हुए बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज का ऐलान किया, लेकिन लाठीचार्ज की आड़ में प्रदर्शनकारियों को शांत करने पहुंचे एक एसडीएम पर ही पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठी बरसा दी।
प्रदर्शनकारियों को रोकने आएं एसडीएम पर पुलिसकर्मियों के लाठीचार्ज के बाद महौल थोड़ा गर्म हो गया। हलांकि पुलिसकर्मी ने अपनी इस गलती को लेकर एसडीएम से माफी मांगी, लेकिन लाठी पड़ने के बाद एसडीएम आगबबूला हो गए। इस घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:-क्लस्टर्स से होगा कृषि क्षेत्र का कायाकल्प, ऐसी है योगी सरकार की प्लानिंग
पुलिसकर्मी के लाठी का शिकार बने एसडीएम की पहचान पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडली खंड के रूप में हुई है। जो बढ़ते प्रदर्शन को देख उसको नियंत्रित करने के लिए आएं थे, लेकिन पुलिस कर्मी ने ना आव देखा ना ताव और लाठी चार्ज करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार भारत बंद के दौरान डीजे और ठेले लेकर डाक बंगला चौराहे पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दीं, जिसमें एसडीएम साहब ठेले पर रखे जेनरेटर को बंद करवा रहे थे। उसी दौरान एसडीएम पुलिसकर्मियों का शिकार बन गए। जानकारी के लिए बता दें कि भड़कते एसडीएम को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही माफी मांगी और कहा कि गलती से ऐसा हो गया साहब। हलांकि इससे पुलिस और प्रशासन के बीच थोड़ी देर के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई।
चलिए अब आपको बताते है कि आज भारत बंद का बिहार में क्या असर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में बिहार में विभिन्न दलित एवं आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद के दौरान कुछ जिलों में सड़क एवं ट्रेन यातायात बाधित रहा और कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:-PM मोदी पोलैंड के लिए रवाना, प्रधानमंत्री के दौरे से पहले यूक्रेन ने मॉस्को पर दागे कई ड्रोन
जहां प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा और बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित करने के साथ पटना, हाजीपुर, दरभंगा, जहानाबाद और बेगूसराय जिलों में कई स्थानों पर कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सड़क यातायात को अवरुद्ध करने की कोशिश की जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।