
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Pregnant Woman Death Bhagalpur: बिहार के भागलपुर जिले में चिकित्सा जगत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने विशेषज्ञता के अभाव में महज यूट्यूब वीडियो देखकर एक प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया। रसलपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है।
बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड में एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक कथित डॉक्टर की जानलेवा लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी गांव (श्रीमठ) के एक निजी क्लीनिक में स्वाति देवी नामक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला और एक पुरुष सहयोगी के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए महिला का ऑपरेशन शुरू कर दिया। क्लीनिक में न तो जरूरी सुविधाएं थीं और न ही डॉक्टर के पास ऐसी सर्जरी का अनुभव था।
दुखद खबर के बीच राहत की बात सिर्फ इतनी रही कि ऑपरेशन के बाद नवजात शिशु सुरक्षित है। मृतका स्वाति देवी मूल रूप से झारखंड के गोड्डा जिले की रहने वाली थी और उसका पति विक्रम कुमार एक मजदूर है। गर्भावस्था के दौरान वह अपने मायके खड़हरा में रह रही थी। गुरुवार रात अचानक दर्द शुरू होने पर उसे इस ग्रामीण क्लीनिक लाया गया था। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने पहले उन्हें भरोसा दिलाया और ऑपरेशन के लिए 30,000 रुपये की मांग की थी। जब सर्जरी के दौरान स्थिति अनियंत्रित हो गई, तो डॉक्टर ने उन्हें दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन तब तक स्वाति दम तोड़ चुकी थी।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने क्लीनिक के बाहर मृतका का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही रसलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।, रसलपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार है और मामले की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल (FSL) की टीम को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस अब परिजनों की ओर से औपचारिक आवेदन का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें: जयपुर हिट एंड रन केस का भयानक VIDEO आया सामने, बेकाबू ऑडी ने कई लोगों को कुचला, कार में बैठे थे 4 लोग
स्थानीय निवासियों का दावा है कि इस विवादित क्लीनिक के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें की गई थीं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि कैसे ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।






