Volvo EX30 में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Volvo)
Volvo EX30 Safety: Volvo Car India ने 23 सितंबर 2025 को अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV Volvo EX30 की कीमत का ऐलान किया। कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये तय की है। वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए 19 अक्टूबर 2025 तक प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को यह कार 39.99 लाख रुपये में मिलेगी। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और बुकिंग वॉल्वो डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है।
Volvo EX30 को अब तक की सबसे ज्यादा पर्यावरण अनुकूल कार बताया जा रहा है। इसके इंटीरियर में डेनिम, पीईटी बोतल, एल्यूमिनियम और पीवीसी पाइप जैसे रीसाइकिल्ड मटेरियल्स का उपयोग किया गया है। यही नहीं, इसके फ्यूचरिस्टिक डिजाइन को वैश्विक स्तर पर भी सराहा गया है और इसे रेड डॉट अवार्ड: बेस्ट ऑफ द बेस्ट प्रोडक्ट डिजाइन 2024 तथा वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर 2024 जैसे बड़े सम्मान मिल चुके हैं।
EX30 में 272 एचपी पावर और 343 एनएम टॉर्क मिलता है। इसमें लगी 69kWh लिथियम-आयन बैटरी 480 किलोमीटर की WLTP रेंज देती है। यह SUV मात्र 5.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है। कार में 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी दी जा रही है।
Volvo की पहचान सुरक्षा फीचर्स के लिए होती है और ईएक्स30 इसमें एक कदम आगे है। इसमें 5-स्टार यूरो NCAP रेटिंग, इंटरसेक्शन ऑटो ब्रेक, पैदल यात्री और साइकिल चालक डिटेक्शन सिस्टम, 360° कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट और एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं।
कार के इंटीरियर में 12.3-इंच हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले, गूगल बिल्ट-इन, 5G कनेक्टिविटी और ओटीए अपडेट्स दिए गए हैं। इसके अलावा हारमन कार्डन साउंड सिस्टम (9 स्पीकर, 1040 वॉट), पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, 5 एंबिएंट लाइटिंग थीम और डिजिटल की फंक्शन इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं।
ये भी पढ़े: GST बढ़ोतरी के बाद भी नहीं बढ़ेंगी कीमतें, 350cc बाइक वाली तीन दिग्गज कंपनी ने ग्राहको को दी राहत
Volvo कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, “प्री-रिजर्व करने वालों के लिए स्पेशल बेनिफिट के साथ इस शानदार कीमत पर भारतीय बाजार में Volvo EX30 को पेश करते हुए हम रोमांचित हैं। हमें भरोसा है कि यह मॉडल पावर, डिजाइन और सस्टेनेबल लक्जरी के प्रशंसकों के बीच EV सेगमेंट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।”
ग्राहकों के लिए वॉल्वो ने 3 साल की वारंटी, 3 साल का सर्विस पैकेज, 3 साल का रोडसाइड असिस्टेंस, 8 साल की बैटरी वारंटी और 5 साल का डिजिटल सब्सक्रिप्शन शामिल किया है। साथ ही, हर कार के साथ एक 11kW वॉल बॉक्स चार्जर भी मिलेगा।