टीवीएस मोटर्स (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर की देश की टॉप टू व्हीलर कंपनी में से एक टीवीएस मोटर्स के सीईओ एन राधाकृष्णन ने इस साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है। उन्होंने कहा है कि इनकम टैक्स डिडक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में बढ़त और नॉर्मल मानसून की उम्मीद से डोमेस्टिक टू व्हीलर इंडस्ट्री में करेंट ईयर में बढ़त की रफ्तार बरकरार रहने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2024-25 में टू व्हीलर्स का रजिस्ट्रेशन 8 प्रतिशत बढ़कर 1,88,77,812 यूनिट हो गया, जबकि 2023-24 में ये 1,75,27,115 यूनिट था। राधाकृष्णन ने एनालिस्ट्स से बातचीत में कहा है कि हमें उम्मीद है कि लोकल मार्केट में कुल मिलाकर बढ़त की रफ्तार पिछले साल की तरह ही रहेगी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष की पहली क्वाटरली सेल्स के मामले में मीडियम हो सकती है, लेकिन मई और जून में सेल्स मजबूत रहने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों महीने के दौरान कई शादी-विवाह के दिन हैं।
राधाकृष्णन ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में देश की सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की ग्रोथ रेट लगभग 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह मुख्य रूप से कंज्पशन में बढ़त और एग्री सेक्टर में सुधार से प्रेरित है। सकारात्मक कारकों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए राधाकृष्णन ने कहा कि पिछले 3 महीनों में नीतिगत रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कमी से कंज्यूमर्स के लिए मासिक किस्त यानी ईएमआई कम हुई है।
उन्होंने कहा है कि इससे व्यापक आधार पर टू व्हीलर खरीदना आसाना होगा। साथ ही बजट में नई इनकम टैक्स रिजीम के अंतर्गत इनकम टैक्स डिडक्शन लिमिट 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने का ऐलान किया गया है। राधाकृष्णन ने कहा कि साथ ही सरकार द्वारा लगातार बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार से इंडियन इकोनॉमी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा है कि हम सामान्य मानसून की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण धारणा और इकोनॉमी में भी सुधार होगा।
गौतम अडानी की उत्तर प्रदेश को 4 स्पेशल सौगात, आम जनता को मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा है कि कंपनी को इस साल पुराने टू व्हीलर को बदलकर नई गाड़ी खरीदने की डिमांड बढ़ने की भी उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में टीवीएस मोटर कंपनी की टोटल टू व्हीलर और थ्री व्हीलर सेल्स 13 प्रतिशत बढ़कर 47.44 लाख यूनिट रही, जबकि 2023-24 में यह 41.91 लाख यूनिट थी।