मार्केट में दिखेंगी 5 नई बाइक (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: बाइक लवर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भारत में नए-नए स्टाइल की बाइक लॉन्च करती रहती हैं। कुछ लोगों को तेज रफ्तार तो किसी को बेहतर फीचर से लैस बाइक पंसद आती है। बाइकर्स की अलग-अलग पंसद को ध्यान में रखते हुए होंडा, कवासकी, KTM जैसी कंपनिया अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री लेने जा रही 5 नई बाइक्स के बारे में जानते हैं।
स्पोर्टस बाइक कंपनी अपनी 399cc Z सीरिज में कावासाकी Z400 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बीते साल नवंबर 2023 में एक नेक्ड स्पोर्टस बाइक को तैयार करने की जानकारी दी थी। 3900cc कैपेसिटी के साथ बाइक में दो सिलेंडर इंजन है जो 8000rpm पर 38nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्पोर्टस बाइक कवासाकी Z400 बाइक 26 किलोमीटर पर माइल की माइलेज देगी। ब्रेक सिस्टम की बात करे तो इसमें डबल ब्रेक दिए गए हैं। कवासाकी Z400 के 4 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ जून में लॉन्च होने की संभावना है।
कावासाकी Z400
होंडा कंपवी अपनी स्पोर्ट्स बाइक सीरिज के दो नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। पहला मॉडल सीबीआर सीरिज से और दूसरा मॉडल सीबी की सीरिज से आएगा। सीबीआर सीरिज के अंदर होंडा CBR500R बाइक जुड़ने जा रही है। सीबीआर की नई मोटरसाइकिल में 471cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। 8600rpm पर 47.5ps पावर और 6500rpm में 43nm का टॉर्क देता है। एलईडी हेडलाइट, डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। होंडा CBR500R की अधिकतम स्पीड 185 kmph तक है। बाइक में एलॉय व्हील और टूबलेस टायर दिए गए हैं। साथ ही स्प्लिट सीट दी गई हैं। कंपनी 4.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ बाइक को मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
होंडा CBR500R बाइक
होंडा CB500F मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रुपये है। ये भारत में 1 वेरिएंट और 4 रंगों में मिलेगी और इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 4.79 लाख रुपये से शुरू होगी। CB500F बाइक का 471ccbs6 इंजन 8600rpm पर 47.5 PS की पावर और 6500rpm पर 43 Nm का टॉर्क देता है। इस स्पोर्ट बाइक में डिस्क फ्रंट ब्रेक और डिस्क रियर ब्रेक हैं। होंडा CB500F का वजन 189 किलोग्राम है और ये 17.1 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आती है। लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन की ये बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्टेंडर्ड स्लिपर क्लच और ऑप्शन के लिए क्विक-शिफ्टर के साथ आएगी।
होंडा CB500F
BSA Gold Star
पहाड़ों और दूर रास्तों पर लॉन्ग ड्राइव करने के लिए BSA गोल्ड स्टार क्रूजर बाइक लॉन्च की जाएगी। बीएसए गोल्ड स्टार एक ट्रू-ब्लू रेट्रो रोडस्टर है। जिसमें ऑफसेट कैप, पिनस्ट्रिप्स, फ्लैट बेंच सीट, मिनीमल साइड पैनल और क्रोम के इस्तेमाल के साथ एक क्लासिक फ्यूल टैंक है। गोल्ड स्टार में 652cc सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व DOHC लिक्विड-कूल्ड मोटर लगाई गई है जो 6000rpm पर 45.6PS पावर और 4000rpm पर 55Nm टॉर्क बनाता है। ये मोटर स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और डिस्क रियर ब्रेक हैं।
बीएसए गोल्ड स्टार कावासाकी Z650RS और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देती है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है। ये भारत में 1 वेरिएंट और 2 रंगों में मिलेगी और इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होगी।
बीएसए गोल्ड स्टार
KTM 490 Adventure
KTM 490 एडवेंचर मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये है। केटीएम बाइक को लेकर कंपनी की ओर से कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। KTM 490 एडवेंचर में 106 ccbs6 इंजन लगा है जो 7.6 की पावर और 7.85 का टॉर्क पैदा करता है। इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और डिस्क रियर ब्रेक हैं। केटीएम 490 एडवेंचर का वजन 119 किलोग्राम है और ये 13 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आएगी।
KTM 490 एडवेंचर