मंहगी बाइक को लेकर भारत में दिवानगी। (सौ. Freepik)
नई दिल्ली: भारत के मोटरसाइकिल बाजार में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहां एक ओर एंट्री-लेवल मोटरसाइकिलों की बिक्री में 10 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर प्रीमियम बाइक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। अब यह सेगमेंट दो-पहिया बाजार के 24% हिस्से पर काबिज हो चुका है।
एंट्री-लेवल बाइक्स में 150 से 200cc तक के इंजन शामिल होते हैं, जबकि प्रीमियम बाइक्स में 250cc से ऊपर की कैटेगरी आती है। इनका इंजन 300cc से लेकर 900cc तक हो सकता है। प्रीमियम बाइक्स को स्टाइल के आधार पर क्रूजर, एडवेंचर टूरर, स्पोर्ट्स बाइक, नेकेड बाइक और कैफे रेसर जैसी श्रेणियों में बांटा गया है।
विदेशी ब्रांड्स की उपस्थिति, शहरीकरण का विस्तार और युवाओं की बदलती प्राथमिकताएं इस ट्रेंड को बढ़ावा दे रही हैं। ऑटो एक्सपर्ट अशोक वर्मा कहते हैं, “अब लोग ऐसी बाइक्स चाहते हैं जो कुछ ही सेकंड में हाई स्पीड पकड़ लें। युवा अपने बाइकिंग स्किल्स का प्रदर्शन करना पसंद करते हैं और एडवेंचर ट्रैवेलिंग के लिए दमदार बाइक्स को चुनते हैं।”
500cc की इस बाइक में 6.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जैसे 5 इंच का TFT डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हीटेड सीट्स और ट्यूबलेस टायर्स।
400cc सेगमेंट की सबसे किफायती बाइक मानी जा रही यह बाइक लगभग 1.90 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध हो सकती है।
EV स्टार्टअप Fyn Mobility को मिली 2.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग, अब साउथईस्ट एशिया में करेगी विस्तार
900cc इंजन वाली यह स्ट्रीटफाइटर बाइक करीब 10 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकती है।
इस नए मॉडल में OBD-II इंजन, नया डिजिटल कंसोल और कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल होंगे।