
Car जो है माइलेज में है अच्छी। (सौ. Pixabay)
Top Mileage Cars List: भारत में कार खरीदते वक्त सबसे बड़ा सवाल यही होता है “माइलेज कितना देती है?” लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दाम और रोज़ाना के कम्यूट में बढ़ते खर्चों को देखते हुए लोग अब ऐसी कारें ढूंढ रहे हैं, जो कम ईंधन में ज्यादा दूरी तय कर सकें। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ऑटो कंपनियों ने माइलेज-किंग मॉडल्स की बड़ी रेंज पेश की है। यहां हम आपको बता रहे हैं भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की टॉप लिस्ट और उनकी खासियतें।
मारुति सुजुकी सेलेरियो 26.68 kmpl तक का माइलेज देती है। हल्के वजन वाला हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म और DualJet इंजन इसे माइलेज के मामले में चैंपियन बनाते हैं।
WagonR अपनी किफायती माइलेज और कम सर्विस कॉस्ट के लिए 2024-25 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है।
नई Swift 25+ kmpl का माइलेज देती है, जो स्पोर्टी कार पसंद करने वालों के लिए एक बड़ा बोनस है।
इसका EV+Engine मोड इसे भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हाइब्रिड SUV बनाता है। शहर में ट्रैफिक के दौरान गाड़ी ज्यादातर EV मोड में चलती है, जिससे फ्यूल खर्च लगभग आधा हो जाता है।
ये भी पढ़े: Tata Sierra का नेशनल रिकॉर्ड: 12 घंटे में 29.9 kmpl माइलेज, NATRAX पर सबसे ज्यादा माइलेज
अगर आप सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली कार चाहते हैं तो Celerio, Swift या WagonR बेस्ट रहेंगी। अगर आप SUV में माइलेज-किंग मॉडल चाहते हैं तो Toyota Hyryder Hybrid और Grand Vitara Hybrid सबसे आगे हैं। अगर आप CNG में लंबा माइलेज चाहते हैं तो Tata Tiago CNG और Ertiga CNG सबसे बेहतर विकल्प हैं।






