
Maruti Suzuki Celerio CNG के शानदार फीचर्स करेंगे हैरान। (सौ. Maruti)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: जब भी कोई कार खरीदने का प्लान बनता है, सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है कि कार कम कीमत में ज्यादा माइलेज देगी या नहीं। मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG इंडियन मार्केट में ऐसी ही एक कार है, जो अपने हाई माइलेज और लो मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है। यह कार 34.43 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देती है, जो इसे सबसे किफायती कारों में से एक बनाती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG की एक्स-शोरूम कीमत ₹6.69 लाख है। इसकी चलाने की लागत इतनी कम है कि यह मोटरसाइकिल की लागत से भी कम पड़ती है। यह उन लोगों के लिए आदर्श विकल्प है, जो अपने ईंधन खर्च को न्यूनतम रखना चाहते हैं।
इस कॉम्पैक्ट हैचबैक में 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वेरिएंट में यह इंजन 56.7 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और 60 लीटर का CNG टैंक दिया गया है।
मारुति सेलेरियो में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाएं हैं। कार की लंबाई 3695 मिमी, चौड़ाई 1655 मिमी, और ऊंचाई 1555 मिमी है। इसके अलावा इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सेलेरियो का पेट्रोल वेरिएंट 26 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट 34 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करता है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट्स, और म्यूजिक कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।






