
Tata Curvv में क्या कुछ है खास। (सौ. Tata)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने चर्चित मॉडल CURVV को ईवी (EV) और आईसीई (ICE) दोनों वेरिएंट्स में डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध करा दिया है। यह पहला मौका है जब इस कार पर विशेष छूट दी जा रही है। जो ग्राहक इस शानदार कार को खरीदना चाहते हैं, वे MY2025 यूनिट्स के दोनों वेरिएंट्स पर 20,000 तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, 2024 में निर्मित आईसीई मॉडल पर भी 50,000 तक की छूट दी जा रही है।
टाटा मोटर्स MY2024 स्टॉक पर न केवल कैश डिस्काउंट बल्कि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर भी दे रही है। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है और 28 फरवरी 2025 तक वैध रहेगा। यह छूट MY2025 और पिछले वर्ष के स्टॉक दोनों पर लागू होगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर खरीदारी का अवसर मिलेगा।
टाटा कर्व ने हाल ही में अपनी शक्ति और मजबूत चेसिस का प्रदर्शन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। Curvv Hyperion Petrol वेरिएंट ने 42,000 किलोग्राम वजन वाले तीन ट्रकों को खींचकर अपनी दमदार क्षमता साबित की। लेकिन इससे भी बड़ा कारनामा तब हुआ जब इस कार ने 48,000 किलोग्राम वजनी बोइंग 737 विमान को खींचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
अगर आप टाटा कर्व खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह बेहतरीन मौका हो सकता है। सीमित समय के लिए उपलब्ध यह ऑफर बजट में बेहतरीन डील पाने का अवसर प्रदान करता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
टाटा कर्व को पहली बार 2022 ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट कार के रूप में पेश किया गया था। यह कार कूपे-एसयूवी (Coupe-SUV) डिजाइन पर आधारित थी, जो बाजार में एक नया सेगमेंट लाने की तैयारी में थी। टाटा मोटर्स ने इसे अपने जेन-2 प्लेटफॉर्म पर विकसित किया, जो भविष्य की ईवी कारों के लिए एक बड़ा कदम था।
टाटा कर्व ने 48,000 किलोग्राम वजनी बोइंग 737 हवाई जहाज को खींचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले, यह 42,000 किलोग्राम वजन वाले तीन ट्रकों को भी खींच चुकी थी, जिससे इसकी दमदार चेसिस और पावरट्रेन की क्षमता साबित हुई।






