Tata Altroz Facelift, में क्या है खास फीचर (सौ. Tata)
नवभारत ऑटो डेस्क: 22 मई को टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक Altroz Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके लुक और फीचर्स की झलक दे दी है। पहले जारी किए गए टीज़र में जहां इसके एक्सटीरियर और डैशबोर्ड डिज़ाइन का खुलासा हुआ था, वहीं अब ताजा टीज़र में इसके इंटीरियर और नए फीचर्स को भी सामने लाया गया है।
Altroz Facelift में एक नया और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इसमें डबल-बैरल LED सेटअप के साथ ट्विन हेडलैंप, इंटीग्रेटेड LED DRLs और चौड़ा एयर इनटेक के साथ नया फ्रंट बंपर दिया गया है। इसकी डिज़ाइन फिलॉसफी Tata Harrier और Safari से प्रेरित है, लेकिन फिर भी यह Tata की लाइनअप में अलग पहचान रखती है।
पीछे की ओर एक स्लीक LED स्ट्रिप से जुड़ी टेललाइट्स, बिल्कुल नया रियर बंपर और प्रीमियम सेगमेंट में पहली बार आने वाले फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल इस कार को अलग बनाते हैं। साथ ही, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं।
Altroz Facelift में इंजन ऑप्शन वही रहेंगे जो मौजूदा मॉडल में मिलते हैं। इनमें शामिल हैं:
गौरतलब है कि Altroz देश की इकलौती डीज़ल हैचबैक कार है, जो इसे इस सेगमेंट में और भी खास बनाती है।
नए Altroz का इंटीरियर भी पूरी तरह से अपडेट किया गया है। अब यह डुअल-टोन थीम में मिलेगा जिसमें बेज और लाइट ग्रे का कॉम्बिनेशन शामिल होगा। फ्रंट सीट्स का डिज़ाइन भी बदला गया है और ये Tata Harrier और Safari जैसी दिखती हैं, जिससे अंदर बैठते ही एक लग्जरी अनुभव होता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Altroz Facelift में मिलेगा Tata का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, जिसे सबसे पहले Nexon Facelift में देखा गया था। इसकी साइज का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम होगा। इसके साथ ही, कार में मिलेगा:
Altroz Facelift का सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद Maruti Baleno और Hyundai i20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से होगा। शानदार डिज़ाइन, प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन ऑप्शंस के साथ Altroz फेसलिफ्ट एक बार फिर सेगमेंट में नया मानक स्थापित करने को तैयार है।