
Skoda Kushaq SUV (सौ. Skoda)
Skoda Kushaq Discount: साल 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की पूरी तैयारी 2026 के लिए शुरू हो गई है। नए साल की शुरुआत के साथ कई पॉपुलर SUVs के फेसलिफ्ट और नई जनरेशन मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं। इसी वजह से कार निर्माता कंपनियां अपने मौजूदा यानी आउटगोइंग मॉडल्स का स्टॉक तेजी से क्लियर करने में जुटी हुई हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है, क्योंकि इन गाड़ियों पर बिना वेटिंग पीरियड के भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय सबसे बेहतर साबित हो सकता है।
स्कोडा कुशाक का फेसलिफ्ट वर्जन जनवरी 2026 में भारत में लॉन्च होने की संभावना है। इससे पहले कंपनी मौजूदा मॉडल पर शानदार छूट दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कोडा कुशाक पर करीब 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जबकि कंपनी की ओर से 3.25 लाख रुपये तक की छूट का दावा किया जा रहा है। फिलहाल स्कोडा कुशाक की एक्स-शोरूम कीमत 10.61 लाख से 18.43 लाख रुपये के बीच है।
किआ अपनी लोकप्रिय SUV सेल्टोस के अपडेटेड मॉडल को 2026 में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी वजह से मौजूदा सेल्टोस पर कंपनी 1.60 लाख रुपये तक का बेनिफिट दे रही है। इसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। वर्तमान में किआ सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत 10.79 लाख से 19.81 लाख रुपये है।
महिंद्रा ने हाल ही में XUV700 फेसलिफ्ट को टीज किया है, जिसे XUV 7XO नाम से 5 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले आउटगोइंग XUV700 पर डीलर स्तर पर करीब 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख से 23.71 लाख रुपये के बीच है।
ये भी पढ़े: गुरुग्राम में शुरू हुआ Tesla का पहला Charging Station, EV यूजर्स को मिली बड़ी राहत
टाटा पंच फेसलिफ्ट की टेस्टिंग काफी समय से चल रही है और माना जा रहा है कि 2026 में इसे मिड-साइकल अपडेट मिलेगा। फेसलिफ्ट से पहले टाटा पंच पर लगभग 80,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस माइक्रो SUV की एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख से 9.30 लाख रुपये के बीच है।
यहां बताए गए डिस्काउंट अलग-अलग सोर्स और डीलरशिप से मिली जानकारी पर आधारित हैं। आपके शहर या डीलर के अनुसार ऑफर्स में बदलाव हो सकता है, इसलिए कार खरीदने से पहले सभी डिटेल्स की पुष्टि ज़रूर करें।






