रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : ब्रिटिश बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में भी काफी फेमस है। इस कंपनी के क्लासिक 350 मॉडल को लेकर युवाओं में काफी लोकप्रियता देखने के लिए मिलती हैं। साथ ही ब्रिटिश ऑटोमेकर्स की ये बाइक अब 650 सीसी इंजन के साथ आने वाली है। आपको जानकारी दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 27 मार्च को लॉन्च हो सकती है। ये बाइक क्लासिक 350 और इसके
पैरेलल ट्विन इंजन के कॉम्बिनेशन से बेहतर होने वाली हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648 सीसी, पैरेलल ट्विन मिल इंजन और एयर/ऑयल कूल्ड जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इस इंजन को पहले ही टेस्ट किया जा चुका है। इस क्लासिक 650 वर्जन में मिलने वाले इंजन से 47 एचपी की पीक पावर मिलेगी और 52 एनएम का टॉर्क भी जनरेट होगा। इस मोटरबाइक के इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ मिल सकता है।
रॉयल एनफील्ड की कई ऐसी बाइक्स हैं, जिनमें 648 सीसी इंजन का उपयोग किया गया है। इन मोटरबाइक्स की लिस्ट में सुपर मीटियोर 650, इंटरसेप्टर 650, बियर 650, शॉटगन 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल हैं। अब इस लिस्ट में क्लासिक 650 का भी नाम जुड़ने वाला है।
रॉयल एनफील्ड की ये बाइक्स फाइनल ड्राइव गियरिंग में कई सारे एक जैसे ही फीचर्स के साथ आती हैं, लेकिन इन मोटरबाइक्स में कुछ चीजें अलग भी हैं। क्लासिक 650 के फ्रंट में 19 इंच और पीछे में 18 इंच के वायर स्पोक व्हील भी लगे हुए हैं। साथ ही शॉटगन के सामने में 18 इंच और पीछे में 17 इंच के अलॉय व्हील का उपयोग किया गया है।
ऑटोमोबाइल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 4 कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है। ये बाइक आपको रेड, ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम कलर में उपलब्ध होने वाली है। इस मोटरबाइक का प्राइस भी सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 की रेंज में ही हो सकता है। सुपर मीटियोर 650 का एक्स शोरूम प्राइस 3.64 लाख रुपये से शुरू होने वाला है। साथ ही शॉटगन 650 का एक्स-शोरूम प्राइस 3.59 लाख रुपये से शुरू होता है।