Overtaking करने से कट सकता है चालान। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: ड्राइविंग के दौरान जल्दबाजी में ओवरटेक करना न केवल खतरनाक हो सकता है बल्कि आपको भारी चालान का सामना भी करना पड़ सकता है। भले ही आप कहीं देर से पहुंच रहे हों, लेकिन ओवरटेक करने की गलती से बचना चाहिए। सरकार ने सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कैमरे लगाए हैं, जो नियम तोड़ने पर चालान काट सकते हैं।
बहुत से लोग नहीं जानते कि ओवरटेक करने पर कितने रुपये का चालान कट सकता है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ओवरटेकिंग पर सख्त प्रावधान किए गए हैं।
मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 184 के मुताबिक, ओवरटेक करते हुए पकड़े जाने पर आपका ट्रैफिक चालान कट सकता है। अगर दिल्ली की सड़कों पर आप पहली बार ओवरटेक करते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपका चालान सीधे कोर्ट में कटेगा।
अगर आप ओवरटेकिंग की गलती बार-बार दोहराते हैं, तो हर बार आपका चालान कोर्ट द्वारा निर्धारित किया जाएगा। कोर्ट चालान का मतलब है कि कोर्ट यह तय करेगी कि आपको कितने रुपये का जुर्माना भरना होगा। सख्त नियम इसलिए बनाए गए हैं क्योंकि ओवरटेकिंग से सड़क हादसों का खतरा बढ़ता है, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चालान से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना सबसे जरूरी है। ड्राइविंग के दौरान धैर्य रखें और ट्रैफिक सिग्नल व संकेतों का पालन करें। ऐसा करने से न केवल आप चालान से बचेंगे बल्कि सड़क पर सुरक्षित भी रहेंगे।