Rolls Royce Boat Tail में क्या है खास। (सौ. Rolls Royce)
Rolls Royce Boat Tail: दुनियाभर में लग्जरी कारों का क्रेज हर दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन जब बात आती है Rolls-Royce की, तो यह नाम खुद में ही शाही ठाट-बाट का प्रतीक है। कंपनी की एक ऐसी कार है जो दुनिया की सबसे महंगी कारों में गिनी जाती है Rolls-Royce Boat Tail। खास बात यह है कि इस कार के मालिक पूरी दुनिया में सिर्फ तीन लोग हैं।
Rolls-Royce Boat Tail की कीमत लगभग 28 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 232 करोड़ रुपये) है। यह कार रोल्स-रॉयस की सबसे अनोखी और लिमिटेड एडिशन कारों में से एक है। कंपनी ने इस मॉडल की सिर्फ तीन यूनिट्स ही बनाई हैं, और हर यूनिट को ग्राहकों की पसंद और पर्सनैलिटी के मुताबिक कस्टमाइज किया गया है।
इस कार का डिजाइन Boat से प्रेरित है, इसलिए इसका नाम ‘Boat Tail’ रखा गया है। यह 4-सीटर लग्जरी कार पूरी तरह हैंडमेड है। इसके रियर पार्ट में दो रेफ्रिजरेटर लगे हैं, जिनमें से एक खास तौर पर शैंपेन रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार का पिछला हिस्सा लकड़ी के डेक जैसा दिखता है, जो किसी लग्जरी Yacht की याद दिलाता है।
Rolls-Royce ने इस कार को 1910 की अपनी क्लासिक डिजाइन से प्रेरित होकर बनाया है, लेकिन इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी और लग्जरी का शानदार मेल देखने को मिलता है।
ये भी पढ़े: भारत के EV सेक्टर ने तोड़ा रिकॉर्ड, अक्टूबर में रजिस्ट्रेशन ने बनाया नया इतिहास
इन तीनों मॉडलों का डिजाइन और कलर स्कीम अलग-अलग है, लेकिन सभी में कंपनी की रॉयल क्राफ्ट्समैनशिप और एक्सक्लूसिव लक्जरी का शानदार प्रदर्शन होता है।
Rolls-Royce Boat Tail न सिर्फ एक कार है, बल्कि यह एक कलाकृति है जो विलासिता और शाही जीवनशैली की परिभाषा तय करती है। इसकी कीमत, डिजाइन और एक्सक्लूसिविटी इसे दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कारों में शुमार करती है।