Rolls-Royce Drop Tail Pic Source - Twitter
मुंबई: लग्ज़री कारों की बात हो और रोल्स रॉयस की बात न हो। ऐसा मानना मुश्किल ही नामुमकिन है। लग्ज़री कारों की बात हो तो सबसे पहला नाम जेहन रोल्स रॉयस का आता है। एक से बढ़कर एक फीचर्स, पावरफुल इंजन और जबरदस्त लुक वाली रोल्स रॉयस की कारें एक तरह से लग्जरी कार की उदाहरण बन चुकी हैं। अब कंपनी ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में एक और जबरदस्त कार Rolls-Royce Drop Tail को शामिल किया है, जिसे दुनिया की सबसे महंगी कार बताया जा रहा है।
दुनिया की सबसे महंगी कार
ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने ड्रॉपटेल रोडस्टर को लॉन्च किया है, जिसे ला रोज नॉयर के नाम से भी जाना जाता है। इसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर यानी भारतीय कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये से की ज्यादा है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी कार बनाती है। ला रोज़ नॉयर ने कीमत के मामले में ब्रांड की अब तक की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस बोट टेल को पीछे किया है, जिसकी कीमत 28 मिलियन डॉलर यानी भारतीय कीमत 232.73 करोड़ रुपये है।
4 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुआ रोल्स-रॉयस ड्रॉप टेल
रोल्स-रॉयस ड्रॉप टेल ब्रांड का पहला आधुनिक 2-सीटर रोडस्टर कार है, जो कोचबिल्ड ड्रॉप-टॉप्स की याद दिलाता है जिसने कंपनी को तकरीबन एक सदी पहले एक खास लक्जरी कार ब्रांड के तौर पर स्टैबलिश करने में मदद किया था। Rolls-Royce की इस कार को कंपनी ने अपने चार दूसरे क्लाइंट्स के साथ मिलकर तकरीबन 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि, ये कार कंपनी के इनहाउस कोच बिल्डिंग सीरीज के पॉयनियरिंग को दर्शाती है।
रोल्स-रॉयस ड्रॉप टेल का ग्रिल घुमावदार है
रोल्स-रॉयस ड्रॉप टेल का फ्रंट एंड डिजाइन काफी हद तक पारंपरिक है, जिसे आप दूर से ही देख कर अंदाजा लगा लेंगे कि, रोल्स रॉयस आ रही है। हालांकि इस कार के फ्रंट ग्रिल कंपनी ने थोड़ा बदलाव किया है। फ्रंट ग्रिल की पट्टियाँ आम तौर पर सीधी होती हैं, लेकिन ड्रॉप टेल में ग्रिल को थोड़ा घुमावदार बनाया गया है।
कंपनी ने रोल्स-रॉयस ड्रॉप टेल कार को डॉन कन्वर्टिबल का नया रूप देने के बजाय, ड्रॉप टेल को कोचबिल्ड डिवीजन के लिए पहली बार स्टील, एल्यूमीनियम और कार्बनफाइबर से बने एक बिल्कुल नए मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया है, जिसका उपयोग कलिनन, घोस्ट और फैंटम के लिए भी किया जाता है।
कार की लंबाई 5.3 मीटर और चौड़ाई 2.0 मीटर है
इस कार की लंबाई 5.3 मीटर और चौड़ाई 2.0 मीटर है। ये आंकड़े इस बात के गवाह है कि, ये कार अपने भीतर कितना स्पेस समेटे हुए है। इसमें पूरी तरह से कस्टम सिल्हूट ‘चॉप-टॉप’ हॉट रॉड्स से प्रेरित कूपे-एस्क रूफलाइन दिया गया है, जो कि नए मॉडल को पारंपरिक रोल्स-रॉयस मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी बनाता है।