Toyota ने किया नई कार को लॉन्च। (सौ. Toyota)
Toyota FJ Cruiser: Toyota ने अपनी मशहूर ऑफ-रोडर लाइनअप में एक नया और आकर्षक मॉडल शामिल किया है FJ Cruiser। यह SUV जल्द ही जापान में लॉन्च की जाएगी और इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कॉम्पैक्ट साइज में Land Cruiser जैसी मजबूती और ऑफ-रोडिंग क्षमता चाहते हैं। नई FJ Cruiser को Land Cruiser Prado के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, लेकिन साइज में यह छोटी और पहले से ज्यादा प्रैक्टिकल है।
नई Toyota FJ Cruiser की लंबाई लगभग 4.5 मीटर है, जिससे यह कॉम्पैक्ट ऑफ-रोड SUV कैटेगरी में आती है। इसका बॉक्सी सिल्हूट, ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत व्हील आर्चेज इसे रग्ड और पावरफुल अपील देते हैं।
इस SUV के डिजाइन में पुराने FJ Cruiser की विरासत को बरकरार रखा गया है गोल LED हेडलाइट्स, चौड़ी ग्रिल और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग इसके क्लासिक लुक को और निखारते हैं। आकार में यह Land Cruiser Prado से छोटी जरूर है, लेकिन लुक में उतनी ही प्रभावशाली लगती है। Toyota इसे थाईलैंड में मैन्युफैक्चर करने की योजना बना रही है, ताकि इसे जापान के अलावा अन्य एशियाई बाजारों में भी लॉन्च किया जा सके।
नई FJ Cruiser का इंटीरियर आधुनिकता और मजबूती का शानदार मिश्रण है। Land Cruiser से प्रेरित इस केबिन में ड्यूल डिस्प्ले सेटअप दिया गया है एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए।
ऑफ-रोडिंग के दौरान उपयोग में आसानी के लिए फिजिकल बटन कंट्रोल्स भी मौजूद हैं। सीट्स और डैशबोर्ड में टिकाऊ मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह खराब रास्तों पर भी स्थिर और मजबूत बनी रहती है। केबिन अंदर से स्पेशियस है और इसे यूज़र-फ्रेंडली बनाया गया है ताकि लंबे सफर में आराम बना रहे।
ये भी पढ़े: दशहरा-दिवाली से ऑटो सेक्टर में आया बूस्ट, पेट्रोल वाहनों का जलवा कायम, नागपुर में EV की बढ़ी डिमांड
नई Toyota FJ Cruiser में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन कॉम्पैक्ट SUV के लिए पर्याप्त पावर और टॉर्क देता है। इसका 4WD सिस्टम, शॉर्ट टर्निंग रेडियस और उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस इसे कठिन पहाड़ी रास्तों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी सहज चलाने योग्य बनाते हैं। कंपनी का दावा है कि FJ Cruiser की ऑफ-रोड क्षमता बड़ी Land Cruiser के बराबर है।
हालांकि यह SUV फिलहाल जापान और एशियाई बाजारों के लिए तैयार की जा रही है, लेकिन भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी Toyota की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी, भारत में तेजी से बढ़ते ऑफ-रोडिंग प्रेमियों और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए, FJ Cruiser भारतीय युवाओं के लिए एक परफेक्ट ऑफ-रोडिंग विकल्प साबित हो सकती है।