car जो आने वाले समय में आने वाले है। (सौ. X)
नवभारत ऑटो डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तेजी से बदलते ट्रेंड के बीच हाइब्रिड कारों की डिमांड जोर पकड़ रही है। ईंधन की बढ़ती कीमतें और पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते ग्राहक अब अधिक माइलेज और ईको-फ्रेंडली वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने अपकमिंग हाइब्रिड मॉडल्स के साथ तैयार हैं। आइए जानते हैं उन तीन बहुप्रतीक्षित हाइब्रिड कारों के बारे में जो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं।
किआ मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV Seltos का हाइब्रिड वर्जन 2026 की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है, जिसे साल के अंत तक भारत में भी उतारा जा सकता है। इस कार में मिलेगा एक आकर्षक और बोल्ड एक्सटीरियर, नया प्रीमियम इंटीरियर, एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका माइलेज शानदार होगा और यह SUV सेगमेंट में एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनकर उभरेगी।
हुंडई अपनी क्रेटा का अगला जनरेशन मॉडल अगले दो वर्षों में पेश कर सकती है, जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जाएगा। फेसलिफ्टेड डिजाइन, अपग्रेडेड इंटीरियर, बेहतर माइलेज और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स इसे और आकर्षक बनाएंगे। इस SUV में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और ग्रीन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने भले ही इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसके 2026 से पहले लॉन्च होने की संभावना है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मारुति सुजुकी अपनी किफायती SUV Fronx को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Grand Vitara और Invicto जैसे सफल हाइब्रिड मॉडल्स के बाद अब फ्रोंक्स में भी माइल्ड या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है। टेस्टिंग के दौरान इसके प्रोटोटाइप को देखा जा चुका है और रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसकी लॉन्चिंग जल्द ही हो सकती है। यह कार खासतौर पर युवा ग्राहकों और बजट-फ्रेंडली विकल्प चाहने वालों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की जा रही है।