Maruti Suzuki S-Presso (Source. Maruti)
Cheap Automatic Cars India: भारतीय ऑटो बाजार में ऑटोमैटिक कारें अब सिर्फ लग्जरी की कैटेगरी तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि शहरों की भीड़-भाड़ और ट्रैफिक के चलते यह एक जरूरत बन चुकी हैं। अच्छी बात यह है कि अब मार्केट में कई बजट ऑटोमैटिक कारें उपलब्ध हैं, जो कीमत, माइलेज और फीचर्स तीनों के मामले में खरीदारों की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं। खासतौर पर Maruti S-Presso, Maruti Alto K10 और Tata Punch ऐसी कारें हैं, जिन्हें किफायती ऑटोमैटिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आइए इन कारों के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Maruti S-Presso फिलहाल भारत की सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार मानी जाती है। इसका AGS (AMT) वेरिएंट करीब 4.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इसमें 998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 बीएचपी की पावर और 91.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज की बात करें तो S-Presso 25.3 kmpl (ARAI) का शानदार एवरेज देती है। फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, Android Auto, Apple CarPlay, कीलेस एंट्री, पावर विंडोज और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ABS, EBD, ESP, हिल-होल्ड और डुअल एयरबैग्स मिलते हैं।
Maruti Alto K10 ऑटोमैटिक वेरिएंट में 5.71 लाख से 6 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। इसमें भी 998cc का 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 65.7 बीएचपी पावर और 89 Nm टॉर्क देता है। इसका माइलेज 24.9 kmpl तक है, जो इसे बेहद फ्यूल-एफिशिएंट बनाता है।
फीचर्स में फ्रंट पावर विंडोज, पावर स्टीयरिंग, AC और टचस्क्रीन दी गई है। नए अपडेट में 6 एयरबैग्स मिलने से इसकी सेफ्टी और मजबूत हो गई है। कॉम्पैक्ट साइज की वजह से यह कार शहर की तंग सड़कों के लिए बेहद सही मानी जाती है।
ये भी पढ़े: नई कार लेने का प्लान है? 2026 में सस्ती से लग्जरी तक SUVs की भरमार
Tata Punch इन तीनों में सबसे मजबूत और फीचर-लोडेड ऑटोमैटिक कार है। इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 7.11 लाख रुपये से शुरू होता है। इसमें 1199cc का Revotron इंजन दिया गया है, जो 86 बीएचपी पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज 18.8 से 20.09 kmpl के बीच रहता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, Harman साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट और रेन-सेंसिंग वाइपर्स मिलते हैं। टॉप वेरिएंट में सनरूफ, वायरलेस चार्जर और 360° कैमरा भी दिया गया है। सेफ्टी के मामले में Punch को Global NCAP की 5-स्टार रेटिंग मिली है, जो इसे सबसे सुरक्षित बनाती है।