Automatic Cars को लेने के लिए बेस्ट ऑप्सन। (सौ. Freepik)
अगर आप पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं और ड्राइविंग में ज्यादा निपुण नहीं हैं, तो ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वाली कारें आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। पहले जहां ऑटोमेटिक कारें केवल महंगे सेगमेंट तक सीमित थीं, अब 10 लाख रुपये से कम में भी कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। आइए जानते हैं ऐसी कुछ किफायती AMT कारों के बारे में, जो न केवल बजट में फिट बैठती हैं, बल्कि फीचर्स में भी किसी से कम नहीं।
भारत की सबसे लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी में से एक टाटा पंच अब AMT विकल्प के साथ भी उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच के अलॉय व्हील्स और सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। यह कार स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है।
निसान मैग्नाइट देश की सबसे किफायती AMT SUV में से एक है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और इसकी शुरुआती कीमत मात्र ₹6.75 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कार में क्रूज़ कंट्रोल, 16-इंच अलॉय व्हील और स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल हैं।
रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट का टेक्निकल जुड़वां मॉडल है। इसमें भी 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और AMT गियरबॉक्स दिया गया है। RXE और RXL वेरिएंट में यह उपलब्ध है और इसकी कीमत 10 लाख से कम है।
यह छोटी SUV 1.2-लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन, Android Auto, Apple CarPlay, पैडल शिफ्टर्स और सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
उड़ान की तैयारी में भविष्य: Air bikes बदल रही है शहरी यातायात की परिभाषा
मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक क्रॉसओवर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलता है। इसके Delta, Delta+ और Delta(O) वेरिएंट की कीमत भी 10 लाख रुपये से कम है।
अब ऑटोमेटिक कार खरीदना केवल लक्ज़री नहीं, एक किफायती और स्मार्ट फैसला बनता जा रहा है। पहली बार कार लेने वालों के लिए ये विकल्प किफायती, सुविधाजनक और फीचर्स से भरपूर हैं।