
Maruti Suzuki Victoris (Source. Maruti)
Indian Car of the Year Maruti Suzuki Victoris: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2026 का खिताब जीतने के बाद मारुति सुजुकी विक्टोरिस एक बार फिर सुर्खियों में है। इस SUV ने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी स्कोडा क्यलाक को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान अपने नाम किया। अब इस कामयाबी के बाद मारुति ने विक्टोरिस को देश की सेवा में लगे सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए भी और सुलभ बना दिया है। दिसंबर 2025 से विक्टोरिस को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (CSD) के जरिए बिक्री के लिए शामिल कर लिया गया है।
मारुति का यह फैसला सेना के जवानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। CSD के माध्यम से कार खरीदने पर टैक्स में भारी छूट मिलती है, जिससे कुल कीमत एक्स-शोरूम रेट के मुकाबले काफी कम हो जाती है। अब देशभर के सैन्यकर्मी कैंटीन से भी सुरक्षित, भरोसेमंद और नई SUV खरीद सकेंगे। इससे न सिर्फ सैनिकों को फायदा होगा, बल्कि विक्टोरिस की कुल बिक्री बढ़ने की भी पूरी संभावना है।
CSD के तहत मारुति विक्टोरिस के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं (GST सहित):
अगर आप CSD से कार खरीदने के पात्र हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।
मारुति सुजुकी विक्टोरिस की CSD कीमतें एक्स-शोरूम कीमत से करीब 1.72 लाख से 2.67 लाख रुपये तक कम हैं। यानी CSD के जरिए खरीदारी करने पर सीधे-सीधे लाखों रुपये की बचत होती है। यह अंतर वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग जरूर है, लेकिन हर मॉडल में कीमत का फायदा साफ नजर आता है।
ये भी पढ़े: फ्री मूवी का लालच पड़ेगा भारी! Pikashow जैसे ऐप्स पर साइबर दोस्त I4C की सख्त चेतावनी
आज के समय में SUV खरीदना आम लोगों के लिए आसान नहीं है, लेकिन Canteen Stores Department (CSD) की सुविधा सेना, वायुसेना और नौसेना के सेवारत जवानों, रिटायर्ड सैनिकों और पात्र आश्रितों के लिए इसे किफायती बना देती है। इस कैटेगरी में ग्राहकों को टैक्स में लगभग 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है, जिससे वे विक्टोरिस जैसी अवॉर्ड-विनिंग SUV को कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं।






