Maruti Suzuki ने लिया यूजर्स के लिए बड़ा फैसला। (सौ. X)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अप्रैल 2025 से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। इस फैसले के तहत कारों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि होगी।
मारुति सुजुकी इंडिया ने 17 मार्च को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च के चलते यह फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत से उत्पादन महंगा हो गया है, जिससे कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी सभी मॉडलों पर अलग-अलग तरीके से लागू होगी। यानी, कुछ कारों की कीमतें कम बढ़ेंगी तो कुछ की ज्यादा।
यह पहली बार नहीं है जब मारुति सुजुकी ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं। जनवरी 2024 में भी कंपनी ने 1 फरवरी से चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत के बढ़ते बोझ को पूरी तरह ग्राहकों पर नहीं डाला जाएगा, लेकिन इसका कुछ हिस्सा कीमतों में समायोजित करना जरूरी होगा।
मारुति सुजुकी भारत में ऑल्टो K10 से लेकर इनविक्टो तक कई सेगमेंट की कारें बेचती है। यह वृद्धि किस मॉडल पर कितनी होगी, इसका खुलासा कंपनी जल्द ही कर सकती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मारुति की यह घोषणा उन ग्राहकों के लिए झटका हो सकती है, जो कार खरीदने की योजना बना रहे थे। ऐसे में अगर आप मारुति की कार खरीदना चाहते हैं, तो अप्रैल से पहले खरीदना फायदेमंद हो सकता है।