Maruti Suzuki Victoris में क्या है खास। (सौ. Maruti)
Maruti SUV 2025 ADAS SUV India: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी maruti suzuki ने अपनी मिड-साइज SUV मारुति सुजुकी विक्टोरिस (Victoris) को लॉन्च कर दिया है। यह मारुति की पहली ऐसी गाड़ी है जिसमें लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) की सुविधा दी गई है। आधुनिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन विकल्पों के साथ यह SUV कंपनी की फ्लैगशिप कार मानी जा रही है।
विक्टोरिस के फ्रंट में स्लीक हॉरिजॉन्टल ग्रिल और क्रोम एक्सेंट दिए गए हैं। इसके साथ ही पतली पिक्सल-स्टाइल DRLs और शार्प LED हेडलैंप्स इसे एक आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। बम्पर पर ब्लैक-आउट इंसर्ट्स और फॉक्स स्किड प्लेट SUV को बोल्ड अपील देते हैं। इसमें 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और चौकोर व्हील आर्च दिए गए हैं, जिनके साथ बॉडी क्लैडिंग इसे दमदार स्पोर्टी अंदाज देता है। पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेललैंप्स टेलगेट की पूरी चौड़ाई में फैले हैं, जो इसे एक प्रीमियम और चौड़ा लुक देते हैं।
इंटीरियर में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स ड्राइविंग अनुभव को और भी शानदार बनाते हैं।
मारुति की इस SUV में लेवल-2 ADAS के तहत फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस, लेन-कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ESC, ISOFIX माउंट्स, 360-डिग्री कैमरा और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट वॉर्निंग शामिल है।
मारुति सुजुकी विक्टोरिस तीन इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है:
यह मारुति की पहली SUV है जिसमें ट्विन-सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें अंडरबॉडी टैंक लगाया गया है, जिससे बूट स्पेस प्रभावित नहीं होता।
ये भी पढ़े: Volvo कार इंडिया ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक मॉडल EX30, क्या कुछ होगा खास?
कंपनी ने विक्टोरिस को छह वेरिएंट्स – Lxi, Vxi, Zxi, Zxi(O), Zxi+ और Zxi(O)+ में लॉन्च किया है।
मारुति सुजुकी विक्टोरिस डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में कंपनी की अब तक की सबसे एडवांस SUV है। ADAS लेवल-2, ट्विन-सिलेंडर CNG इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ यह कार भारतीय बाजार में मिड-साइज SUV सेगमेंट में नया मानक स्थापित करने वाली है।