
मारुति सुजुकी अर्टिगा (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते है, तो आपका सबसे ज्यादा ध्यान उस गाड़ी के माइलेज पर होता है। आप एक ऐसी ही कार खरीदना चाहेगें जो माइलेज के मामले काफी बेहतर साबित हो। आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में जानकारी देना चाहते है, तो भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7 सीटर कार के बारे में बताते हैं।
ये कार कोई और नहीं बल्कि मारुति सुजुकी की अर्टिगा है, जो 7 सीटर कार के सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। मारुति सुजुकी की इस कार के आगे सामने काफी कारें फेल हो जाती है। माइलेज ही नहीं फीचर्स के मामले में भी ये कार काफी जबरदस्त है। इसके कार के फीचर्स को सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है।
अगर आप मारुति सुजुकी की इस कार अर्टिगा के माइलेज की बात करते है, तो आपको बता दें कि इस कार के पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही अर्टिगा का सीएनजी वेरिएंट लगभग 26.11 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इस कार के इंजन के बारे में सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने जा रहा है।
अगर आप इस 7 सीटर कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की जाए तो इस कार में आपको सबसे बेहतरीन एमपीवी यानी मीन प्लेटलेट वॉल्यूम मानी जाती है। मारुति सुजुकी ये 7 सीटर कार अर्टिगा में आपको 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका इंजन 101.64 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस कार की एक और खास बात ये है कि इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी इस कार को लेकर दावा करती है कि ये कार आपको 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। साथ ही इस कार में आपको टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही आपको अर्टिगा में एबीएस के साथ ईबीडी, अलॉय व्हील और पावर विंडो जैसे अन्य फीचर्स भी दिए जा रहे है। इस कार में आपको सीएनजी वेरिएंट भी मिल सकता है। इस कार को टक्कर देने के लिए किया कार्स ने भी अपनी किया कैरेंस को लॉन्च किया है।






