Maruti Suzuki में क्या है खास। (सौ. Maruti)
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने मई 2025 में एक बार फिर बिक्री के आंकड़ों में बाज़ी मार ली है। टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में मारुति ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है। खास बात यह रही कि मारुति सुजुकी डिजायर ने फिर से नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है, जिसने इस बार हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है।
मई 2025 में 18,084 यूनिट्स की बिक्री के साथ डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 13% अधिक है। डिजायर के नए मॉडल ने एक बार फिर से सेडान सेगमेंट में ग्राहकों की रुचि को बढ़ाया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹6.84 लाख से ₹10.19 लाख तक जाती है।
नवंबर 2024 में लॉन्च हुई चौथी पीढ़ी की डिजायर को एकदम नए डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया था। यह कार चार वेरिएंट्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में उपलब्ध है। साथ ही VXi और ZXi वेरिएंट्स में CNG का विकल्प भी दिया गया है।
नई डिजायर का डिजाइन बेहद आकर्षक है। इसमें स्लीक LED DRLs, क्रिस्टल विजन हेडलैम्प्स, शार्क-फिन एंटीना, और 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करते हैं।
डैशबोर्ड पर वुड इंसर्ट्स और लाइट बैज केबिन थीम इसे एक लग्ज़री फील देते हैं। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वॉयस-इनेबल्ड सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं।
Renault लेकर आया जून में धमाकेदार छूट! Triber, Kiger और Kwid पर मिल रहे हैं 90,000 रुपये तक के फायदे
इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है।
डिजायर को भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड माउंट्स, TPMS और 360 कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं।