
Maruti Car Service (Source. Pixabay)
Maruti service Center: कार मालिकों के लिए राहत भरी खबर है। Maruti Car Service at petrol pumps को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बड़ा और बेहद काम का फैसला लिया है। कंपनी ने ग्राहकों की रोज़मर्रा की परेशानी और समय की कमी को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत अब देशभर के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंपों पर मारुति कार सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। इस पहल का सीधा फायदा आम और मध्यम वर्गीय कार मालिकों को मिलने वाला है, जिन्हें अब सर्विस के लिए अलग से वर्कशॉप के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इस साझेदारी के बाद ग्राहक पेट्रोल भरवाते समय ही अपनी कार की जांच और जरूरी सर्विस करवा सकेंगे। समय पर सर्विसिंग होने से गाड़ियों में बड़ी खराबी आने से पहले ही समस्या का समाधान हो जाएगा। इससे न सिर्फ कार की लाइफ बढ़ेगी बल्कि अचानक आने वाले भारी खर्च से भी बचाव होगा।
फिलहाल मारुति सुजुकी भारत के 2,882 शहरों में 5,780 सर्विस टचपॉइंट्स के जरिए ग्राहकों को सेवाएं देती है। अब इंडियन ऑयल के 41,000 से ज्यादा फ्यूल स्टेशनों के विशाल नेटवर्क से जुड़कर कंपनी अपने सर्विस नेटवर्क को और मजबूत करेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कार मालिकों का समय बचेगा और सर्विस स्टेशन तक जाने का झंझट काफी हद तक खत्म हो जाएगा।
इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर खुलने वाले इन मारुति सर्विस सेंटर्स में सिर्फ सामान्य चेक-अप ही नहीं, बल्कि कई जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां ग्राहक रेगुलर मेंटेनेंस, इंजन चेक-अप और कंप्लीट सर्विसिंग करवा सकेंगे। इसके साथ ही किसी भी टेक्निकल समस्या का समाधान भी यहीं मिलेगा।
ग्राहक इन सेंटर्स पर टायर चेंज, व्हील अलाइनमेंट, ब्रेक चेंज और इंजन ऑयल चेंज जैसी सेवाएं भी ले सकेंगे। इसके अलावा डेंट रिपेयर, बॉडी वर्क और कोटिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा सकती हैं। खास बात यह है कि इन सभी सेवाओं में कंपनी के ओरिजिनल पार्ट्स की गारंटी दी जाएगी और कीमतें भी किफायती रखी जाएंगी।
ये भी पढ़े: रोज ऑफिस आने-जाने वालों के लिए Honda Shine 125 क्यों बन रही है पहली पसंद, जाने क्या है कीमत?
कम समय, सीमित बजट और बढ़ती जिम्मेदारियों के बीच यह पहल आम कार मालिकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। पेट्रोल पंप पर ही कार की सर्विस मिलने से अब मारुति ग्राहकों की रोज़मर्रा की परेशानी काफी हद तक कम होने वाली है।






