महिंद्रा एंड महिंद्रा (सौ. सोशल मीडिया )
नवभारत डिजिटल डेस्क. महिंद्रा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए हमेशा क्रेज़ी ऑफर्स लेकर आती है और सबसे ज्यादा पॉपुलर उसकी महिंद्रा थार है, जिसके लिए सब लोग पागल रहते हैं। 3 डोर महिंद्रा थार को लॉन्च करने के बाद कंपनी गाड़ी के 5 डोर वर्जन Mahindra Thar Roxx को भी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी Roxx की बुकिंग को शुरू कर चुकी है और इस गाड़ी को ग्राहकों से बहुत ही बढ़िया रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
3 अक्टूबर सुबह 11 बजे से बुकिंग को शुरू किया गया था। बुकिंग शुरू होने के मात्र 60 मिनट के अंदर ही 1 लाख 76 हजार 218 बुकिंग पूरी हो गई। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो एक सेकंड में इस एसयूवी को 47 बुकिंग मिली है। इसे देखने के बाद गाड़ी की खरीद में और भी ज्यादा तेजी आ गई। महिंद्रा ग्रुप और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा इस बात से काफी खुश हैं और उन्होंने फाइव डोर रॉक्स को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस पर बात भी की है।
महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी को अगर आप बुक करना चाहते हैं तो आपको 21,000 बुकिंग अमाउंट देना होगा। बुकिंग शुरू होने के साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइविंग भी शुरू कर दी है, जिसका मजा आप ले सकते हैं।
ये भी पढ़े: भारत में iPhone 16 खरीदना हुआ आसान, Apple ने खोले 4 नए ऑफलाइन स्टोर
महिंद्रा का कहना है कि 5 डोर रॉक्स की डिलीवरी जल्दी शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद है कि इस गाड़ी की डिलीवरी दशहरा 2024 की शुरुआत में शुरू कर दी जाए। इस कार में कुल 6 वेरिएंट हैं, जिसमें MX1, MX5, MX3, AX5L, AX3L और AX7L मौजूद हैं। सभी वेरिएंट्स को पेट्रोल, डीजल और 4WD वेरिएंट में रखा गया है।
ये भी पढ़े: आखिर क्यों होते हैं स्मार्टफोन में तीन कैमरे? ये होती है कंपनी की प्लानिंग
महिंद्रा थार के इस 5 डोर मॉडल वेरिएंट की बात करें तो यह 12 लाख 99 हजार रुपए से शुरू होता है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट को 22 लाख 49 हजार में खरीदा जा सकता है।