Mahindra Scorpio N new Car (सौ. Mahindra)
देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV Scorpio N का नया वेरिएंट Z8L (ADAS फीचर के साथ) लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बन गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹21.35 लाख रखी गई है।
महिंद्रा ने लाइनअप में विस्तार करते हुए नया Z8T वेरिएंट भी पेश किया है, जो Z8 और Z8L के बीच की पोजिशन में है। हालांकि इसमें ADAS नहीं है, लेकिन 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटो-डिमिंग IRVM और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत ₹20.29 लाख तय की गई है।
Scorpio N Z8L अब स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट जैसे हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स से लैस है। महिंद्रा के मुताबिक, ये फीचर इससे पहले किसी भी पेट्रोल या डीज़ल (ICE) SUV में नहीं दिए गए थे। यह वेरिएंट पेट्रोल-डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ 2WD और 4WD में उपलब्ध है।
पेट्रोल मैनुअल:
पेट्रोल ऑटोमैटिक:
डीजल मैनुअल 2WD:
अब प्राइवेट बाइक को भी टैक्सी के तौर पर कर सकेंगे इस्तेमाल, सरकार ने दी मंजूरी
डीजल ऑटोमैटिक 2WD:
डीजल मैनुअल 4WD:
डीजल ऑटोमैटिक 4WD:
कार के शीशे पर बने ये काले डॉट्स आखिर होते क्यों हैं? जानिए इनका विज्ञान
नई स्कॉर्पियो एन में वही 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन दिए जा रहे हैं, जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं। रोमांच पसंद करने वालों के लिए 4XPLOR 4WD सिस्टम भी उपलब्ध है, जो लो-रेंज और टेरेन मोड के साथ ऑफ-रोडिंग को आसान बनाता है।