Mahindra Company (सौ. Mahindra)
भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा इस स्वतंत्रता दिवस, यानी 15 अगस्त 2025 को एक नई मल्टी-एनर्जी व्हीकल आर्किटेक्चर से पर्दा उठाने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस नए प्लेटफॉर्म का नाम ‘Nu’ रखा जाएगा, जो भविष्य में महिंद्रा के कई मॉडलों की नींव बनेगा – चाहे वह पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड या फिर फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) हों।
हालांकि टीज़र में डिजाइन या टेक्निकल स्ट्रक्चर की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसमें साफ तौर पर महिंद्रा के EV डिवीजन और ICE डिवीजन के लोगो दिखाई देते हैं। इससे यह साफ हो गया है कि यह प्लेटफॉर्म पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन को भी सपोर्ट करेगा।
महिंद्रा ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस नए प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले कौन-से मॉडल लॉन्च होंगे। लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में माना जा रहा है कि कंपनी की आगामी SUV लाइनअप, खासकर EV सेगमेंट, इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह प्लेटफॉर्म महिंद्रा के चाकण प्लांट में तैयार किया जाएगा।
Kia ला रहा भारत की पहली लोकली-निर्मित 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV, इस दिन होगा एलान
महिंद्रा बीते कुछ वर्षों से 15 अगस्त को बड़े एलान करने की परंपरा निभा रहा है। चाहे वह Thar Roxx की लॉन्चिंग हो या नई SUV की झलक—महिंद्रा हर बार इस दिन को ऐतिहासिक बनाता आया है। इस बार फोकस कार के ऊपर नहीं, बल्कि उन कारों की नींव पर है जिनसे ब्रांड का भविष्य तय होगा। “यह सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि महिंद्रा के इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड युग की दिशा तय करने वाली आधारशिला होगी।” – ऑटो एक्सपर्ट कमेंट्री