electric car (सौ. Freepik)
Low Maintenance Car. कार खरीदने में तो काफी खर्चा होता ही है। लेकिन गाड़ी खरीदने के बाद भी काफी खर्च आता है। उसके रखरखाव से लेकर लगातार होने वाली मरम्मत में भी खर्च होता है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऐसी कार की जानकारी लाए हैं जिसमें काफी कम मेंटेनेंस का खर्च आपको मिलेगा।
भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल और डीजल के मुकाबले महंगी हैं, लेकिन इनके रखरखाव में आने वाला खर्च कम होता है। लो मेंटेनेंस कार की लिस्ट को देखा जाए तो इसमें Tata Curvv EV, MG ZS EV और Mahindra की इलेक्ट्रिक कार का नाम आता है।
ये भी पढ़े: Aadhar Card में Free बदलाव की डेट बढ़ी आगे, इस तारीख तक मिलेगा फायदा
Tata Curvv EV इस साल 7 अगस्त को भारत के बाजार में लॉन्च हुई थी। लॉन्च के बाद से ही इस कार को एसयूवी सेगमेंट के अंदर मोस्ट प्रीमियम ईवी भी कहा जाने लगा था। इस कार की खासियत के बारे में बताएं तो इसमें दो बैटरी पैक हैं जो 45 kWh के बैटरी पैक से 430 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। वहीं इसके 55 kWh के बैटरी पैक को एक बार चार्जिंग मिलने के बाद 502 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकता है। Tata Curvv EV की एक्स-शोरूम प्राइस के बारे में बताए तो इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू की गई है।
Mahindra XUV 400 कार को देखा जाए तो इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट कम लगती है। Mahindra की कार में दो बैटरी पैक आते हैं, जिसमें 34.5 kWh के बैटरी पैक से 359 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है। वहीं 39.4 kWh के बैटरी पैक से 456 किलोमीटर का सफर पूरा होता है। Mahindra की इलेक्ट्रिक कार के एक्स-शोरूम प्राइस को देखें तो ये 15.49 लाख रुपये तक का है।
ये भी पढ़े: कौन सी कंपनी देती है सबसे सस्ता Free OTT रिचार्ज प्लान, कीमत से करें तुलना
MG ZS EV भी लिस्ट में है। इस कार में 50.3 kWh के बैटरी पैक हैं जो सिंगल चार्जिंग के साथ 461 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस कार की खासियत में यह है कि ये केवल 8.5 सेकंड में ही 0 से 100 km/h की रफ्तार को पकड़ सकती है। इलेक्ट्रिक कार में पांच लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है, जिसकी कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू होती है।