Ev को गर्मियों में काफी खतरा हो सकता है। (सौ. Freepik)
बढ़ती गर्मी सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है। जैसे-जैसे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है, ईवी (EV) की कार्यक्षमता और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, अधिक तापमान से बैटरी में सूजन, रिसाव और आग लगने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों को कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए।
ईवी बैटरियों के लिए 25 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श माना जाता है। इस तापमान पर बैटरी लगभग 10 साल तक सही चल सकती है। लेकिन अगर तापमान 33 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो जाए, तो बैटरी की उम्र लगभग 5 साल तक घट सकती है।
आज कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां लिक्विड कूलेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं, जो बैटरी को अधिक गर्म होने से बचाता है। इस प्रणाली से बैटरियों को स्थिर तापमान पर रखा जा सकता है, जिससे उनके फटने या आग पकड़ने की संभावना कम हो जाती है।
बैटरी को बार-बार 100% तक चार्ज करना उसकी सेहत के लिए हानिकारक है। केवल लंबी यात्रा के दौरान ही इसे फुल चार्ज करें, अन्यथा 80% तक चार्ज करना ज्यादा सुरक्षित रहेगा। अधिक चार्जिंग से बैटरी गर्म होती है, जिससे कार्यक्षमता प्रभावित होती है।
गर्मियों में रात के समय बैटरी चार्ज करना ज्यादा सुरक्षित विकल्प होता है। रात के समय वातावरण ठंडा होता है, जिससे चार्जिंग के दौरान बैटरी का तापमान नियंत्रित रहता है।
भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिलों की मांग में जबरदस्त उछाल, एंट्री-लेवल बाइक्स की बिक्री घटी
अगर आपने हाल ही में वाहन चलाया है, तो बैटरी गर्म होगी। ऐसे में तुरंत चार्ज करने से तापमान और बढ़ सकता है। बेहतर होगा कि इंजन को कुछ समय ठंडा होने दें और फिर चार्जिंग शुरू करें।
अचानक गति बढ़ाना और बार-बार ब्रेक लगाना बैटरी पर अतिरिक्त दबाव डालता है। कोशिश करें कि वाहन को एक समान गति पर चलाएं, जिससे बैटरी की कार्यक्षमता बनी रहे।
वाहन को तेज धूप में पार्क करने से बचें। इससे वाहन की बैटरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बहुत गर्म हो जाते हैं, जिससे बैटरी में थर्मल रनअवे जैसी खतरनाक प्रक्रिया शुरू हो सकती है। गर्मियों में ईवी बैटरी की देखभाल अत्यंत जरूरी है। उपरोक्त सावधानियों को अपनाकर आप न सिर्फ बैटरी की उम्र बढ़ा सकते हैं बल्कि खुद को किसी भी दुर्घटना से बचा सकते हैं।