
Car sale in october. (सौ. Freepik)
October Sales: अक्टूबर 2025 भारत के ऑटो उद्योग के लिए ऐतिहासिक महीना साबित हुआ। यात्री वाहन, दोपहिया और तिपहिया तीनों सेगमेंट ने ऐसा जबरदस्त प्रदर्शन किया कि बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, बिक्री में यह उछाल GST कटौती, साथ ही दिवाली, नवरात्र और धनतेरस जैसे बड़े त्योहारों के कारण देखने को मिला। बढ़ी हुई मांग ने सप्लाई और रिटेल दोनों स्तरों पर बाजार को सबसे मजबूत गति प्रदान की।
SIAM द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल मार्केट ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए।
SUVs की बढ़ती लोकप्रियता, नई कारों की आक्रामक लॉन्चिंग और आसान EMI योजनाओं ने इस ग्रोथ को और तेज किया। शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों ने मजबूत मांग दिखाई, जिससे पहली बार डीलरों को इतनी बड़ी मात्रा में वाहनों की सप्लाई भेजी गई।
दोपहिया सेगमेंट ने भी इस महीने सकारात्मक प्रदर्शन किया।
यह वृद्धि एक लाख यूनिट से भी अधिक है, जो दर्शाती है कि शहरों में स्कूटर्स की मांग बेहद तेजी से बढ़ रही है। चलाने में आसान, बेहतर माइलेज और फीचर-रिच स्कूटर युवाओं और महिलाओं के बीच लगातार पसंदीदा बने हुए हैं।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान का ऑटो सेक्टर गहरे संकट में, कारों की कीमतें भारतीय बाजार से कई गुना ज्यादा
जहां अन्य सेगमेंट में उछाल रहा, वहीं मोटरसाइकिल बाजार ने थोड़ा निराश किया।
SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “अक्टूबर 2025 भारतीय ऑटो उद्योग के इतिहास में सप्लाई के लिहाज से अब तक का सबसे बेहतरीन महीना रहा।” उन्होंने आगे कहा कि इस उछाल की दो मुख्य वजहें रहीं, त्योहारी सीजन, जिसने उपभोक्ताओं की खरीदारी को बढ़ाया। GST दरों में कमी, जिससे गाड़ियां सस्ती हो गईं और ग्राहकों के लिए खरीदना आसान हो गया।






